06 दिसंबर 2017, विवादित ढांचे को गिराए जाने की 25वीं बरसी। पूरे यूपी में किसी अप्रिय घटना के अंदेशे से सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। न सिर्फ अयोध्या बल्कि मथुरा, वाराणसी समेत दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी जांच और तलाशी ली जा रही है। यूपी के संवेदनशील शहर खुफिया विभाग की निगरानी में हैं।
Next Article