लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। ट्रैक की निगरानी करनेवाले गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक से 308 पेंडल क्लिप्स को गायब पाया जिसकी सूचना उसने अधिकारियों दी। गैंगमैन की मुस्तैदी ने बड़ा रेल हादसा होने से रोक लिया। पेंडल क्लिप्स वो होती हैं जिनसे रेल की पटरियों को सीमेंट के स्लैब्स से जोड़ा जाता है।
Followed