Hindi News
›
Video
›
World
›
Vladimir Putin Talks Donald Trump: Putin and Donald Trump talked on the phone
{"_id":"68672ca79592e148330a393c","slug":"vladimir-putin-talks-donald-trump-putin-and-donald-trump-talked-on-the-phone-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vladimir Putin Talks Donald Trump: पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बात","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Vladimir Putin Talks Donald Trump: पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बात
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Fri, 04 Jul 2025 06:51 AM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। दोनों के बीच यूक्रेन के साथ संघर्षविराम की संभावनाओं और ईरान-इस्राइल टकराव के बाद पश्चिम एशिया के हालिया सूरत-ए-हाल पर चर्चा की। पुतिन और ट्रंप के बीच ईरान-अमेरिका संबंध और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। रूस के राष्ट्रपति भवन- क्रेमलिन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच छठी बार बातचीत हुई है।
क्रेमलिन ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की। दोनों ने ईरान, यूक्रेन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस लौटने के बाद ट्रंप ने छठी बार ट्रंप से बातचीत की है। ईरान के आसपास की स्थिति पर चर्चा करते हुए पुतिन ने सभी मुद्दों को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से हल करने पर जोर दिया। बता दें कि अमेरिका ने विगत 22 जून को ईरान में तीन जगहों पर हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए तीन ठिकानों पर हमले किए। अमेरिकी सेना से पहले इस्राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे।
पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन के साथ जारी लड़ाई को तुरंत रोकने के प्रयासों पर जोर दिया। ट्रंप के ऐसा कहने पर पुतिन ने कहा, यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए वे भी तत्पर हैं। उशाकोव के मुताबिक पुतिन ने इस बात का भरोसा दिलाया कि वे यूक्रेन में अपने मकसद को हासिल करने के बाद संघर्ष की जड़ को खत्म करने के प्रयास करेंगे।
बीते तीन साल से अधिक समय से जारी संघर्ष को लेकर पुतिन ने ट्रंप से कहा, फरवरी 2022 में उन्होंने यूक्रेन में रूसी सेना भेजी। इसका मकसद यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकना और रूस पर मंडराने वाले खतरों को कम करना था। पुतिन ने अपनी कार्रवाई के पक्ष में ये दलील भी दी कि वे यूक्रेन में रूसी भाषियों की रक्षा करना चाहते थे। हालांकि, यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों ने इन तर्कों को खारिज कर दिया। पुतिन ने जोर देकर कहा कि किसी भी संभावित शांति समझौते में यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की जिद छोड़नी होगी। साथ ही उसे रूस के क्षेत्रीय लाभ को भी मान्यता देनी होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।