{"_id":"5d640f8a8ebc3e93c95efd0e","slug":"fight-with-arto-in-farrukhabad-court","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फर्रुखाबाद: कचहरी में एआरटीओ से मारपीट बचाने आए सीओ भी पिटे, अधिकारियों में मच गई अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्रुखाबाद: कचहरी में एआरटीओ से मारपीट बचाने आए सीओ भी पिटे, अधिकारियों में मच गई अफरातफरी
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 26 Aug 2019 10:31 PM IST
विज्ञापन
फर्रुखाबाद कचहरी में एआरटीओ से मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फर्रुखाबाद कचहरी गए एआरटीओ प्रशासन को कुछ लोगों ने घेर लिया। उनके साथ मारपीट की। बचाने में सीओ सिटी के भी दो चार हाथ लग गए। अफसरों ने कलक्ट्रेट में पहुंच कर जान बचाई। डीएम, एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।एआरटीओ का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया। एआरटीओ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
दूसरे पक्ष से एआरटीओ और उनके साथी पर मारपीट कर आरोप लगाकर एक वकील ने तहरीर दी है। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से एआरटीओ की शिकायत कर हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर गाड़ी में हूटर लगाने का आरोप लगाया।
सोमवार को एआरटीओ प्रशासन सुधेश तिवारी सरकारी कार्य से कचहरी गए थे। उसी दौरान 50 से अधिक लोग आ गए और उनकी गाड़ी घेर कर गालीगलौज करने लगे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे उनके साथ हाथापाई कर दी। सीओ सिटी ने बीचबचाव किया तो उनसे भी झगड़ा करने लगे।
इससे अफरातफरी मच गई। उस दौरान परिसर में पीएसी व होमगार्ड के जवान पास में ही खड़े थे। घटना से कचहरी में भगदड़ मच गई। एआरटीओ किसी तरह बचते हुए जिलाधिकारी के कक्ष की ओर पहुंचे। वहां मौजूद फोर्स ने उनको सुरक्षा के घेरे में ले लिया।
Trending Videos
दूसरे पक्ष से एआरटीओ और उनके साथी पर मारपीट कर आरोप लगाकर एक वकील ने तहरीर दी है। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से एआरटीओ की शिकायत कर हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर गाड़ी में हूटर लगाने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को एआरटीओ प्रशासन सुधेश तिवारी सरकारी कार्य से कचहरी गए थे। उसी दौरान 50 से अधिक लोग आ गए और उनकी गाड़ी घेर कर गालीगलौज करने लगे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे उनके साथ हाथापाई कर दी। सीओ सिटी ने बीचबचाव किया तो उनसे भी झगड़ा करने लगे।
इससे अफरातफरी मच गई। उस दौरान परिसर में पीएसी व होमगार्ड के जवान पास में ही खड़े थे। घटना से कचहरी में भगदड़ मच गई। एआरटीओ किसी तरह बचते हुए जिलाधिकारी के कक्ष की ओर पहुंचे। वहां मौजूद फोर्स ने उनको सुरक्षा के घेरे में ले लिया।
एआरटीओ की गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फतेहगढ़ कोतवाल निरीक्षक कलक्ट्रेट से एआरटीओ प्रशासन को पुलिस लाइन ले गए गए। यहां से मेडिकल के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा।
उधर, गंगानगर निवासी वकील आनंद ने एआरटीओ व उनके कर्मचारियों पर मारपीट, जानलेवा फायर करने का आरोप लगा तहरीर दी है। इस मामले में जिलाधिकारी से मिले और आरोप लगाया कि एआरटीओ हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा कर अपनी गाड़ी में हूटर लगाए हुए हैं।
उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाइ का आश्वासन दिया। एआरटीओ प्रशासन ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर में कहा कि वह कचहरी गए थे। वहां उनको घेर लिया गया। गाड़ी से उतार कर लात घूसों से पीटा।
इस दौरान बचाने में सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ के थी हाथ लग गए। यदि सुरक्षा नहीं मिली तो उनके साथ अनहोनी हो सकती है। डीएम के चालक ने उन्हें अपनी गाड़ी में बंद करके पुलिस लाइन पहुंचाया। एसपी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दूसरे पक्ष ने तहरीर दी है। इसकी जानकारी नहीं है।
उधर, गंगानगर निवासी वकील आनंद ने एआरटीओ व उनके कर्मचारियों पर मारपीट, जानलेवा फायर करने का आरोप लगा तहरीर दी है। इस मामले में जिलाधिकारी से मिले और आरोप लगाया कि एआरटीओ हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा कर अपनी गाड़ी में हूटर लगाए हुए हैं।
उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाइ का आश्वासन दिया। एआरटीओ प्रशासन ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर में कहा कि वह कचहरी गए थे। वहां उनको घेर लिया गया। गाड़ी से उतार कर लात घूसों से पीटा।
इस दौरान बचाने में सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ के थी हाथ लग गए। यदि सुरक्षा नहीं मिली तो उनके साथ अनहोनी हो सकती है। डीएम के चालक ने उन्हें अपनी गाड़ी में बंद करके पुलिस लाइन पहुंचाया। एसपी डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दूसरे पक्ष ने तहरीर दी है। इसकी जानकारी नहीं है।
एक माह पूर्व पीटीओ की हो चुकी पिटाई
फर्रुखाबाद। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय फतेहगढ़ के अफसरों के साथ अक्सर मारपीट और धक्कामुक्की की घटनाएं होती रहती है। पीटीओ वीके आनंद के साथ एक माह पूर्व कार्यालय में घुस कर मारपीट की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने पर चार वकील व दो दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें दो दलाल जेल जा चुके हैं जो जमानत पर बाहर हैं।
12 जुलाई को पीटीओ वीके आनंद अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। मारपीट में वह घायल हो गए थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया था। उसको शासन से संज्ञान में लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
एआरटीओ सुधेश तिवारी ने कोतवाली जाकर पीटीओ से मारपीट व लूट की तहरीर लिखाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चार वकील व दो दलालों को पकड़ने के लिए दबिशे दी थी। दो दलाल को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा था। उनकी जमानत कोर्ट से हो चुकी है।
12 जुलाई को पीटीओ वीके आनंद अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। मारपीट में वह घायल हो गए थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया था। उसको शासन से संज्ञान में लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
एआरटीओ सुधेश तिवारी ने कोतवाली जाकर पीटीओ से मारपीट व लूट की तहरीर लिखाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चार वकील व दो दलालों को पकड़ने के लिए दबिशे दी थी। दो दलाल को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा था। उनकी जमानत कोर्ट से हो चुकी है।