सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   A fire broke out in a three-storey house in Rail Vihar Phase 3, Gorakhpur; fire brigade extinguished blaze.

UP:रेल विहार फेज-3 में तीन मंजिला मकान में लगी आग, पड़ोसियों ने दी घर में सोए परिवार को जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Tue, 13 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

रेल विहार फेज-3 में रहने वाले इंजीनियर संजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की रात पूरा परिवार सो गया था। रात करीब ढाई बजे तेजी से गेट खटखटाने और कॉल बेल की आवाज पर उनकी नींद खुली और बाहर निकले तो देखा कि भीड़ जुटी हुई थी और पुलिस टीम भी थी। लोग आग लगने का शोरमचा रहे थे।

A fire broke out in a three-storey house in Rail Vihar Phase 3, Gorakhpur; fire brigade extinguished blaze.
आग बुझाते दमकलकर्मी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामगढ़ थाना क्षेत्र के रेल विहार फेस-3 निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के मकान की तीसरी मंज़िल पर स्थित पूजा घर में दीपक से सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से पूजा कक्ष में रखा सामान जलने लगा और धुआं उठने लगा।
Trending Videos


बगल में स्थित जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट में रहने वाले एक डॉक्टर ने मकान से धुआं उठता देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रेल विहार फेज-3 में रहने वाले इंजीनियर संजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की रात पूरा परिवार सो गया था। रात करीब ढाई बजे तेजी से गेट खटखटाने और कॉल बेल की आवाज पर उनकी नींद खुली और बाहर निकले तो देखा कि भीड़ जुटी हुई थी और पुलिस टीम भी थी।

लोग आग लगने का शोरमचा रहे थे। पुलिस टीम ने बताया कि आपके घर में तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है। इसकी जानकारी पर परिवार के लोग सहम गए। आनन-फानन में सभी लोग भागकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे तब तक आग विकराल हो चुकी थी धुआं नीचे की मंजिल के कमरों में भी पहुंचने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय ने बताया कि समय रहते आग बुझा ली गई।

पांच फरवरी को है बेटे की शादी
हादसे के समय पूरा परिवार नींद में था। गनीमत रही कि बगल में स्थित जेमिनी गार्डेनिया में रहने वाले एक डॉक्टर ने आग की लपटें उठती देख लीं और पुलिस को सूचना दे दी। संजीत ने बताया कि पांच फरवरी को उनके भतीजे अभिनव की शादी है, ईश्वर की कृपा रही कि समय रहते आग बुझा ली गई और पूरा परिवार सुरक्षित है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed