{"_id":"62d4ffb67457f25428631216","slug":"cisce-result-2022-gorakhpur-topper-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CISCE Result 2022: दसवीं में हर्ष व सिद्धिमा अव्वल, दिव्यांश को दूसरा स्थान, यहां पढ़ें टॉपरों की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CISCE Result 2022: दसवीं में हर्ष व सिद्धिमा अव्वल, दिव्यांश को दूसरा स्थान, यहां पढ़ें टॉपरों की कहानी
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 18 Jul 2022 12:21 PM IST
सार
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की दसवीं के नतीजों में शहर के मेधावियों का दबदबा रहा। शत प्रतिशत परिणाम रहने से विद्यार्थी से लेकर अभिभावक और शिक्षक से लेकर स्कूल प्रबंधन तक खुशी से झूम उठे।
विज्ञापन
1 of 6
CISCE Result 2022
- फोटो : अमर उजाला।
Link Copied
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की दसवीं के नतीजों में शहर के मेधावियों का दबदबा रहा। शत प्रतिशत परिणाम रहने से विद्यार्थी से लेकर अभिभावक और शिक्षक से लेकर स्कूल प्रबंधन तक खुशी से झूम उठे।
एलएफएस धरमपुर के हर्ष श्रीवास्तव और सेंट जोसफ स्कूल खोराबार की सिद्धिमा ने संयुक्त रूप से 98.6 फीसदी अंक हासिल करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है। एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी सिविल लाइंस के छात्र दिव्यांश मोहनदास अग्रवाल को दूसरा स्थान मिला है। दिव्यांश ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
सीआईएससीई से मान्यता प्राप्त जिले में 19 विद्यालय हैं। इनमें चार हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। बोर्ड ने रविवार देर शाम जो नतीजे घोषित किए, उसके मुताबिक ज्यादातर विद्यार्थी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं।
आरपीएम एकेडमी कौड़ीराम में केक काटकर विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया। वाइस चेयरमैन आराधना शाही ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों को केक खिलाया। इस विद्यालय के दसवीं कक्षा में 220 विद्यार्थी हैं। रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। ज्यादातर विद्यार्थी 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर उत्तीर्ण हुए हैं।
एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी सिविल लाइंस की दसवीं कक्षा में 180 विद्यार्थी हैं। इनमें से 81 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक अनन्य शाही का कहना है कि इस बार के नतीजे उत्साहित करने वाले हैं। सहारा इस्टेट परिसर स्थित एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी का रिजल्ट भी शानदार है। सेंट पॉल्स स्कूल का नतीजा अच्छा आया है। ज्यादातर विद्यार्थी अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण हुए हैं। एलएफएस धरमपुर, सेंट जोसफ स्कूल खोराबार, सेंट जोसफ स्कूल गोरखनाथ, स्टेपिंग स्टोन, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, विकास भारती और गायत्री विद्यापीठ का नतीजा भी शत-प्रतिशत रहा है।
Trending Videos
दिवंगत पिता को समर्पित हैं पहली कामयाबी
2 of 6
CISCE Result 2022
- फोटो : अमर उजाला।
सीआईएससीई की दसवीं की परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक हासिल करने वाले एलएफएस धरमपुर के छात्र हर्ष श्रीवास्तव ने अपनी पहली सफलता दिवंगत पिता को समर्पित की है। फिलहाल, वे जेईई मेन और जेईई एडवांस की तैयारियों में लगे हैं। उनका सपना आईआईटी से बीटेक करना, फिर प्रशासनिक सेवा में जाना है।
गुरु गोरखनाथ में असीम श्रद्धा रखने वाले हर्ष अपने परिवार के साथ बशारतपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में रहते हैं। उनका कहना है कि अभी पहली सीढ़ी पार की है। कठिन परिश्रम और मेहनत का विकल्प नहीं है। रोजाना चार से पांच घंटे की पढ़ाई की है।
नाम: हर्ष श्रीवास्तव
पिता का नाम: स्व रजनीश कुमार श्रीवास्तव
मां: मृदुला श्रीवास्तव
भाई: सागर श्रीवास्तव
जन्मतिथि: 13/05/2006
पसंद: गाना सुनना और मूवी देखना
सफलता का मंत्र
कक्षा की पढ़ाई को गंभीरता से लेना चाहिए। शिक्षक जो बताएं, उसे ध्यान से सुनें और उसका अनुसरण करें। कोर्स बुक पढ़ना हमेशा हितकर रहता है। साइड बुक के पीछे नहीं भागना चाहिए। सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना फायदेमंद रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयुक्त रूप से सिटी में पहला स्थान करने वाली सिद्धिमा
3 of 6
CISCE Result 2022
- फोटो : अमर उजाला।
सीआईएससीई की दसवीं की परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक हासिल करने वाली सेंट जोसफ स्कूल खोराबार की छात्रा सिद्धिमा पढ़ाई में बचपन से ही होनहार रही हैं। रोजाना से चार से पांच घंटे की सेल्फ स्टडी ने उन्हें सफलता दिलाई है।
दिव्यनगर में मेडिकल आफिसर पिता राजीव यादव और मां कृष्णा के साथ रहने वाली सिद्धिमा का सपना इंजीनियर बनने का है। इस लक्ष्य को हासिल करने में लगी हैं। दसवीं में अच्छे अंक हासिल किए हैं। ग्यारहवीं और बारहवीं में भी अच्छे अंक लाने के प्रयास में हैं। उनका कहना है कि नियमित रूप से स्कूल जाएं। कक्षा में जो पढ़ाया जाए, उसका रिवीजन घर पर जरूर करें।
नाम: सिद्धिमा
पिता का नाम: राजीव यादव
मां: कृष्णा यादव
भाई: रनीत कुमार
जन्मतिथि: 29/09/2006
पसंद: किताबें पढ़ना
सक्सेस मंत्र
कठिन परिश्रम को कोई विकल्प नहीं है। किताबों से प्यार करें और हर चैप्टर अच्छे से तैयार करके आगे बढ़ें। सकारात्मक परिणाम आपके सामने आएगा। सोशल मीडिया पर ज्यादा समय खर्च करने से बचें
आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई है सपना
4 of 6
CISCE Result 2022
- फोटो : अमर उजाला।
सीआईएससीई की दसवीं कक्षा में 98.4 फीसदी अंक हासिल कर एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी सिविल लाइंस का नाम रोशन करने वाले दिव्यांश मोहन दास अग्रवाल का सपना आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का है।
दीवान बाजार में व्यापारी पिता संजय मोहन दास अग्रवाल के साथ रहने वाले दिव्यांश ने बताया कि वो रोजाना चार से पांच घंटे की पढ़ाई करते हैं। परीक्षाओं के दौरान समयसीमा 7-8 घंटे हो जाती है। दिव्यांश ने बताया कि दोनों टर्म की परीक्षा अच्छी हुई थी। प्रबंधन व शिक्षकों की बेहतरीन गाइडेंस मिली। ग्यारहवीं और बारहवीं में बेहतरीन अंक प्राप्त करके आगे की राह आसान बनानी है।
नाम: दिव्यांश मोहन दास अग्रवाल
पिता का नाम: संजय मोहन दास अग्रवाल
मां: शालिनी दास अग्रवाल
बहन: शांभवी, समृद्धि
जन्मतिथि: 06 जून 2006
पसंद: किताबेें पढ़ना
सक्सेस मंत्र
पाठ्यपुस्तकों की पढ़ाई के साथ साथ अखबार का नियमित अध्ययन करें।
सेल्फ स्टडी पर भी फोकस करें, प्रैक्टिस पेपर का नियमित अभ्यास करें।
नियमित कक्षाओं में उपस्थित हों, कोर्स को अपनी सुविधा के अनुसार कई हिस्सों में बांट लें।
विज्ञापन
भाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल
5 of 6
CISCE Result 2022
- फोटो : अमर उजाला।
सीआईएससीई की दसवीं कक्षा के नतीजों में भाई-बहन की जोड़ी ने कमाल किया है। आरपीएम एकेडमी कौड़ीराम में पढ़ने वाले अतुल यादव को 91.6 फीसदी तो अंकिता यादव को 88.8 फीसदी अंक मिले हैं। इससे परिवार गदगद है।
बांसगांवा के बेदोली स्थित पल्टन सिंह डीहवा में पिता अजय यादव और मां स्वमिनिका के साथ रहने वाले अतुल और अंकिता बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल हैं। दोनों ने सेल्फ स्टडी के माध्यम से कामयाबी हासिल की है। पढ़ाई के दौरान दोनों एक दूसरे का मार्गदर्शन करते हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ आरपीएम कौड़ीराम के शिक्षकों को दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।