सावन के पहले सोमवार को मौसम भी भोले भंडारी को जल चढ़ा सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ मुड़ने के कारण जनपद में सोमवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है। ऐसे में तीन-चार दिन तक झमाझम बारिश हो सकती है।
Gorakhpur Weather: सावन के पहले सोमवार को मौसम भी चढ़ाएगा भोले भंडारी को जल, बारिश के आसार
बारिश नहीं होने की दूसरी वजह, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम का कमजोर पड़ना भी है। हालांकि अब मानसून की ट्रफ लाइन की दिशा में बदलाव हो रहा है।
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि बदले सिस्टम की वजह से सोमवार को गोरखपुर में बारिश की शुरुआत हो सकती है। मानसून के सिस्टम की मजबूती की वजह से मंगलवार से मंडलीय बारिश की संभावना है। मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
नमी बढ़ा रही है वातावरण में गर्मी
वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा रहने और पुरवा हवा चलने की वजह से काफी ज्याद गर्मी महसूस हो रही है। इसके अलावा दर्ज तापमान की तुलना में 8 से 10 डिग्री तक अधिक गर्मी लग रही है। कैलाश पांडेय ने बताया कि पिछले कई दिनों से हीट इंडेक्स 43 से 44 डिग्री दर्ज हो रहा है, जबकि अधिकतम तापमान मात्र 36 डिग्री के आसपास रह रहा है।
बादलों की बेरुखी की वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं। दिन ही नहीं रात में भी राहत नहीं मिल रही है। सूरज निकलने के साथ जो गर्मी शुरू हो रही है तो अगले दिन सुबह तक बनी रहती है।
