{"_id":"680e8620d66bb1cae90b05c9","slug":"gorakhpur-news-chief-minister-yogi-will-come-to-gorakhpur-tomorrow-on-a-two-day-visit-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-916711-2025-04-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, जानिए कब- DDU के स्थापना दिवस में भी लेगें भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, जानिए कब- DDU के स्थापना दिवस में भी लेगें भाग
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुरॉ
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 28 Apr 2025 01:01 AM IST
सार
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर में गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहीं से उनका काफिला मोहद्दीपुर-असुरन मार्ग से होते हुए चरगांवा जाएगा।
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। मंगलवार को दोपहर बाद वे चरगांवा में बने गारबेज ट्रांसफर स्टेशन (कूड़ा स्थानांतरण स्टेशन) का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन बुधवार को डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
Trending Videos
वहां ऑडिटोरियम का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर में गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहीं से उनका काफिला मोहद्दीपुर-असुरन मार्ग से होते हुए चरगांवा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से मंदिर चले जाएंगे। बुधवार को दोपहर बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। वहां विद्यार्थियों को संबोधित करने से पहले ऑडिटोरियम भवन की आधारशिला रखेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
