{"_id":"650d795ec183ceca7f001daa","slug":"india-canada-dispute-family-members-worried-about-safety-of-their-loved-ones-2023-09-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत-कनाडा विवाद: अपनों की सलामती लिए घरवाले परेशान, तनाव बढ़ने से चिंतित हैं लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-कनाडा विवाद: अपनों की सलामती लिए घरवाले परेशान, तनाव बढ़ने से चिंतित हैं लोग
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 22 Sep 2023 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़हलगंज इलाके के तीन लोग वहीं जाकर बस गए हैं। घरवालों का कहना है कि हर दिन बात हो रही है। अब तक तो सब ठीक है, लेकिन आगे जैसे माहौल तनावपूर्ण होगा तो आना जाना भी कठिन होगा।

भारत कनाडा विवाद
- फोटो : प्रतीकात्मक

Trending Videos
विस्तार
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव ने गोरखपुर वासियों को भी चिंता में डाल दिया है। यहां रहने वाले कई लोगों के परिजन और रिश्तेदार कनाडा की नागरिकता ले चुके हैं। जिले के दक्षिणी हिस्से बड़हलगंज के एक परिवार के तीन लोग वहीं के होकर रह गए हैं। हालांकि, इन सभी ने अपने घरवालों को स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी है। पूर्वांचल के रहने वालों के लिए एक सामाजिक संगठन भी सक्रिय है। इस संगठन के पदाधिकारी भी लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के रहने वाले गुरदीप सिंह ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार अब कनाडा में बस चुके हैं। कल उन लोगों से बात हुई थी। अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन जैसे भारत सरकार ने वीजा पर प्रतिबंध लगाया है, वैसी प्रतिक्रिया वहां से भी हो सकती है। इसके अलावा सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर भारतीयों के प्रति वहां के निवासियों में किसी प्रकार की नाराजगी होगी तो आगे काम करने में दिक्कत आएगी। फिर वापसी और बिजनेस को लेकर भी नए सिरे से सोचना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़हलगंज इलाके के तीन लोग वहीं जाकर बस गए हैं। घरवालों का कहना है कि हर दिन बात हो रही है। अब तक तो सब ठीक है, लेकिन आगे जैसे माहौल तनावपूर्ण होगा तो आना जाना भी कठिन होगा।
घबराने की बजाय स्थिति पर नजर रखें
सामाजिक संगठन मानव सेवा ग्लोबल के डायरेक्टर पार्टनरशिप पुरु मयंक ने बताया कि अब तक पूर्वांचल के 15 लोगों ने संपर्क किया है, जिनके परिजन कनाडा में अब स्थायी निवास बना चुके हैं। उन लोगों को समझाया गया है कि अभी घबराने के बजाय खुद को सतर्क रखते हुए स्थिति का आकलन करना महत्वपूर्ण है। संगठन लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में है। अगर किसी प्रकार की आपात स्थिति आएगी तो प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार प्रयास करेगी और संगठन भी उनके साथ खड़ा रहेगा।