{"_id":"616d87b9a67214186f57faf8","slug":"latest-gorakhpur-weather-update-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर मौसम: मानसून की हो चुकी है विदाई, दो दिन और हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर मौसम: मानसून की हो चुकी है विदाई, दो दिन और हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 19 Oct 2021 03:28 AM IST
सार
यूपी में मानसून की विदाई हो चुकी है, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। ऐसे में रिमझिम बारिश हो सकती है।
विज्ञापन
गोरखपुर में बारिश।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। आने वाले दो दिन भी हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है।
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद अब उत्तरप्रदेश से भी मानसून की वापसी हो चुकी है। फिलहाल पोस्ट मानसून (मानसून के बाद) बारिश हो रही है। इसकी वजह है अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र। इस कारण पश्चिमी बंगाल, झारखंड, बिहार के अलावा पूर्वी उत्तरप्रदेश में भी बारिश हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार के कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. नितीश कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल पोस्ट मानसून बारिश हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से आने वाले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।