{"_id":"692d6685969139609902683a","slug":"kushinagar-crime-news-brutal-murder-of-youth-with-brick-body-found-in-temple-premises-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में मंदिर में कत्ल!: युवक की अर्धनग्न लाश... मेडिकल कॉलेज से भागा था जवाहिर; ईंट से कूंचकर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में मंदिर में कत्ल!: युवक की अर्धनग्न लाश... मेडिकल कॉलेज से भागा था जवाहिर; ईंट से कूंचकर की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:33 PM IST
सार
कुशीनगर में ईंट से कूंचकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की लाश मंदिर परिसर में मिली है। मृतक युवक बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला था। वह शनिवार शाम को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज से भागा था।
विज्ञापन
मौके पर जांच करने पहुंचे एसपी व अन्य पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कुशीनगर के मंसाछापर के जटहा बाजार थाना इलाके के कटाई भरपुरवा गांव के दुसाधी पट्टी टोला स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार सुबह एक युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी शिनाख्त पश्चिम चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र के बीनही खैरा टोला निवासी जवाहिर कुशवाहा (45) के रूप में हुई।
ईंट से उसका चेहरा बेरहमी से कूंचा गया था। खून से सनी ईंट शव के पास ही मिली। सूचना पर एसपी केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
पत्नी नीलम की पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, जवाहिर को लिवर की परेशानी के कारण 27 नवंबर को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर लाया गया था। शनिवार शाम को अचानक वह वार्ड से गायब हो गया। पत्नी के अनुसार, वह अपनी बीमार से परेशान हो गया था।
इसी तनाव में उसने एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज की छत से भी कूदने का प्रयास किया था। शनिवार शाम को बाथरूम करने के बहाने वार्ड से निकला। इसके बाद गायब हो गया।
Trending Videos
ईंट से उसका चेहरा बेरहमी से कूंचा गया था। खून से सनी ईंट शव के पास ही मिली। सूचना पर एसपी केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी नीलम की पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, जवाहिर को लिवर की परेशानी के कारण 27 नवंबर को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर लाया गया था। शनिवार शाम को अचानक वह वार्ड से गायब हो गया। पत्नी के अनुसार, वह अपनी बीमार से परेशान हो गया था।
इसी तनाव में उसने एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज की छत से भी कूदने का प्रयास किया था। शनिवार शाम को बाथरूम करने के बहाने वार्ड से निकला। इसके बाद गायब हो गया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर खून से सनी ईंट, मृतक का लोअर, कच्छा और केले के खेत के पास मौजूद अन्य महत्वपूर्ण सबूतों को सुरक्षित किया। यह स्थान पड़रही चौराहे से बिहार की ओर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे है। बिहार सीमा से करीब एक किलोमीटर पहले शव मिलने पर पुलिस ने पश्चिमी चंपारण जिले की पुलिस को तस्वीर भेजी थी। उसकी मदद से शव की पहचान हो सकी।
हत्या कहीं और करके शव यहां फेंकने की चर्चा
शव के पास खून से सनी ईंट तो मिली है लेकिन हालात से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं और हत्या कर लाश यहां लाकर फेंकी गई है। क्योंकि घटनास्थल पर खून नहीं गिरा था। सुनसान स्थान देखकर हत्यारों ने शव यहां फेंक दिया। मृतक के शरीर पर कपड़ा तो था लेकिन नीचे पैंट और अंडरवियर नहीं था। वह कुछ दूरी पर फेंका गया था।
शव के पास खून से सनी ईंट तो मिली है लेकिन हालात से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं और हत्या कर लाश यहां लाकर फेंकी गई है। क्योंकि घटनास्थल पर खून नहीं गिरा था। सुनसान स्थान देखकर हत्यारों ने शव यहां फेंक दिया। मृतक के शरीर पर कपड़ा तो था लेकिन नीचे पैंट और अंडरवियर नहीं था। वह कुछ दूरी पर फेंका गया था।
मेडिकल कॉलेज से घटना स्थल तक खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
कटाई भरपुरवा गांव बिहार से सटा हुआ है। लोगों का कहना है कि मृतक पड़रही बाजार में शनिवार देर शाम को घूमता देखा गया था। रविवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
कटाई भरपुरवा गांव बिहार से सटा हुआ है। लोगों का कहना है कि मृतक पड़रही बाजार में शनिवार देर शाम को घूमता देखा गया था। रविवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
चेहरे पर गंभीर चोट है। शव देखने से प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज के इलाज के दौरान वार्ड से एक दिन पहले भाग गया था। मामले की जांच कराई जा रही है।- केशव कुमार,एसपी