{"_id":"692d744edc5b86ec8502d98f","slug":"fire-broke-out-at-golghar-babyland-shop-in-gorakhpur-causing-panic-firefighters-scrambled-to-extinguish-the-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोलघर के बेबी लैंड में भीषण आग: 60 साल पुरानी कपड़ों की दुकान में भीषण आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोलघर के बेबी लैंड में भीषण आग: 60 साल पुरानी कपड़ों की दुकान में भीषण आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:26 PM IST
सार
एसएसपी राज करन नय्यर ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। जांच टीम आग लगने का पता लगाने में जुटी है। आग वाले हिस्से में विशेष एक्ज़ॉस्टर लगाया गया है ताकि अंदर भरा धुआं तेजी से बाहर निकल सके और दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में आसानी हो।
विज्ञापन
गोलघर की बेबीलैंड दुकान में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी, मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सबसे व्यस्त बाजार गोलघर में सोमवार दोपहर 2.30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक प्रतिष्ठित कपड़ों की दुकान बेबीलैंड में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिसके बाद खरीदार और कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे।
Trending Videos
बाजार में चीख-पुकार के बीच दुकान के सामने खड़ी गाड़ियां हटाई जाने लगीं। किसी ने तत्काल फायर स्टेशन गोलघर को सूचना दी। पांच मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
60 साल पुरानी इस दुकान के मालिक अंकित अग्रवाल हैं। बताया जा रहा है कि दुकान में लगे रेडीमेड कपड़ों के सेक्शन में अचानक भारी शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी निकली और पलभर में कपड़ों के ढेर सुलग उठे। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान पर मौजूद लोगों को भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को आग की तीव्रता और दुकान में रखा बड़ा स्टॉक बुझाने में बड़ी चुनौती थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि गलियारा संकरा होने और भीड़ के कारण वाहनों को भीतर तक पहुंचने में दिक्कत हुई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को आग की तीव्रता और दुकान में रखा बड़ा स्टॉक बुझाने में बड़ी चुनौती थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि गलियारा संकरा होने और भीड़ के कारण वाहनों को भीतर तक पहुंचने में दिक्कत हुई।
उधर, दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। स्टाफ और स्थानीय लोग आधे जले कपड़े और टूटे सामान को बाहर निकालते दिखे। आग ने पड़ोस की अन्य दुकानों की ओर भी रुख किया था, लेकिन समय रहते उसे रोका जा सका, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों की भीड़ बनी मुसीबत, धक्का-मुक्की में कई गिर पड़े
आग लगने के बाद गोलघर चौराहा से लेकर पूरी कपड़ा मार्केट तक अफरातफरी फैल गई। सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई। कई बार फायर टेंडरों को भी आगे बढ़ने में बाधा हुई। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लाउडस्पीकर से लोगों से हटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर भीड़ नहीं हटेगी तो आग पर काबू पाना मुश्किल होगा। रास्ता खाली करें और प्रशासन की मदद करें। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को हटाना शुरू किया।
आग लगने के बाद गोलघर चौराहा से लेकर पूरी कपड़ा मार्केट तक अफरातफरी फैल गई। सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई। कई बार फायर टेंडरों को भी आगे बढ़ने में बाधा हुई। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लाउडस्पीकर से लोगों से हटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर भीड़ नहीं हटेगी तो आग पर काबू पाना मुश्किल होगा। रास्ता खाली करें और प्रशासन की मदद करें। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को हटाना शुरू किया।
अधिकारियों का रेला, विधायक भी पहुंचे
आग की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में डीएम दीपक मीणा, कमिश्नर अनिल ढ़ीगरा, एसएसपी राज करन नय्यर और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड की कार्रवाई का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए।
गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आग की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में डीएम दीपक मीणा, कमिश्नर अनिल ढ़ीगरा, एसएसपी राज करन नय्यर और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड की कार्रवाई का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए।
गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मार्केट में दहशत, फिलहाल आग पर काबू
करीब डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद आग पूरी तरह काबू में आ गई है। दुकान का मलबा और जले हुए सामान को बाहर निकाला जा रहा है। पूरे बाजार में दहशत का माहौल है, जबकि कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं।
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गोलघर जैसे घनी बाजार में यह बड़ा हादसा किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया: दीपक मीणा, डीएम
करीब डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद आग पूरी तरह काबू में आ गई है। दुकान का मलबा और जले हुए सामान को बाहर निकाला जा रहा है। पूरे बाजार में दहशत का माहौल है, जबकि कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं।
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गोलघर जैसे घनी बाजार में यह बड़ा हादसा किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया: दीपक मीणा, डीएम