{"_id":"68b0205274fcb7cc0503a576","slug":"pac-jawan-posted-at-ayodhya-ram-mandir-dies-he-was-a-resident-of-gorakhpur-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: रामलला के मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की मौत, 30वीं बटालियन में तैनात थे गोरखपुर के रामहर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रामलला के मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की मौत, 30वीं बटालियन में तैनात थे गोरखपुर के रामहर्ष
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 28 Aug 2025 02:54 PM IST
सार
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है। हालांकि सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। मृतक पीएसी जवान मूल रूप से गोरखपुर के निवासी थे।
विज्ञापन
मृतक पीएसी जवान की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है।मृतक जवान राम हर्ष यादव ( 53) पीएसी की 30वीं बटालियन में तैनात थे। वह मूल रूप से गोरखपुर के निवासी थे। घटना बृहस्पतिवार सुबह की है।
Trending Videos
ड्यूटी के दौरान अचानक राम हर्ष यादव की तबीयत बिगड़ गई। तुरंत मौके पर मौजूद जवानों ने उन्हें एंबुलेंस से श्रीराम अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई जारी है। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुई इस अचानक घटना से सुरक्षा बलों, पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर है।
