सब्सक्राइब करें

UP News: दोपहर 1:01 बजे गोरखपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM और Governor ने किया स्वागत

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Mon, 30 Jun 2025 01:41 PM IST
सार

एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत हुआ। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे।

विज्ञापन
President Draupadi Murmu reached Gorakhpur, CM and Governor welcomed her
गोरखपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करते सीएम योगी और राज्यपाल - फोटो : @myogiadityanath

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फ्लाइट सोमवार को दोपहर 1:01 बजे के गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। 1:10 बजे के करीब वह नीचे उतरीं। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी उनके साथ उसी फ्लाइट में आए। राष्ट्रपति के आगमन के बाद सीएम और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। 

loader


महामहिम के स्वागत के लिए सांसद रविकिशन, मेयर डॉ मंगलेश, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत हुआ।

Trending Videos
President Draupadi Murmu reached Gorakhpur, CM and Governor welcomed her
स्वागत की तैयारियों में - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे। तिरंगा दिखाकर लोगों ने महामहिम का अभिवादन किया। बारिश की वजह से स्वागत की तैयारियों में थोड़ी खलल जरूर पड़ी। लेकिन, महामहिम के आगमन के जोश के आगे वह भी फीकी रही। 

राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रही हैं। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर की छत पर भी सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं। एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
President Draupadi Murmu reached Gorakhpur, CM and Governor welcomed her
स्वागत में खड़े बच्चे - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महामहिम की एक झलक के लिए बेताब दिखे बच्चे, राष्ट्रपति ने भी हाथ हिलाकर स्वीकार किया अभिवादन 
पहली बार गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत को लेकर हर जगह उत्साह दिखा। राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए बच्चे बारिश में डेढ़ घंटे तक भीगते रहे। हवा के झोंकों के साथ आई तेज बारिश भी उनके इरादों को डिगा नहीं सकी। राष्ट्रपति का काफिला गुजरा तो भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा। महामहिम ने भी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया। 

कुनराघाट तिराहे पर पूर्वाह्न 11 बजे ही डस्ट टू क्राउन और नीना थापा इंटर कॉलेज के बच्चे पहुंच गए थे। इनके अलावा भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बारिश शुरू हुई तो गर्मी से बेहाल बच्चों और अन्य सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन यह बारिश तब परेशान करने लगी, जब लंबी खिंच गई। 


 
President Draupadi Murmu reached Gorakhpur, CM and Governor welcomed her
स्वागत में प्रदर्शन करते कलाकार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कभी तेज बारिश तो कभी हल्की फुहारों के बीच बच्चे राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए डटे रहे। करीब एक बजे बारिश खुलने के बाद इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों से माहौल गूंजायमान रहा। सड़क के किनारे जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
विज्ञापन
President Draupadi Murmu reached Gorakhpur, CM and Governor welcomed her
नृत्य करते कलाकार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नंदानगर में कठघोड़वा नृत्य से राष्ट्रपति का हुआ जोरदार स्वागत
गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  एयरपोर्ट उतारने के बाद उनका काफिला सर्किट हाउस की तरफ बढ़ा। जैसे ही नंदानगर पुलिस चौकी के सामने से गुजरा। आजमगढ़ की की ओर से राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत कठघोड़वा नृत्य से किया गया। कलाकारों के हाथ में व स्थानीय लोगों के हाथों में तिरंगा भी रहा जिससे देशभक्ति का जज्बा चरम पर था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed