सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi said service and dedication of police ideal example for society On UP Police Memorial Day

पुलिस स्मृति दिवस: 'पुलिसकर्मियों का बलिदान अमूल्य पूंजी', सीएम बोले- परिजनों के कल्याण को समर्पित सरकार

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 21 Oct 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। 

CM Yogi said service and dedication of police ideal example for society On UP Police Memorial Day
पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में सीएम योगी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने समारोह में शहीदों को नमन किया। 
Trending Videos


इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान प्रदेश और देश की अमूल्य पूंजी है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। उनकी स्मृतियां हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा का अमर संदेश देती हैं। प्रदेश पुलिस ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सीएम ने दिलाया भरोसा

सीएम ने कहा कि 2024-25 के दौरान प्रदेश के तीन बहादुर पुलिसकर्मियों एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर) और आरक्षी सौरभ कुमार (गौतमबुद्ध नगर) ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को भरोसा दिया कि राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने बताया कि 96 पुलिस कर्मियों (केंद्रीय बलों एवं अन्य राज्यों के मूल निवासी यूपी के पुलिसकर्मी सहित) को कुल 30.70 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है। पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति और मृत्यु के उपरांत 90% जीपीएफ के 2,511 प्रकरणों का भुगतान किया गया, जबकि 108 पुलिस कार्मिकों को अग्रिम धनराशि स्वीकृत की गई। 234 मेधावी पुलिसकर्मियों के बच्चों को 51.10 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी गई तथा 1.12 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की गई। 

सीएम ने सुविधाओं के बारे में दी जानकारी

सीएम ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 519 मामलों में 11.85 करोड़ रुपए की प्रतिपूर्ति दी गई, जबकि 170 कर्मियों को जीवन रक्षक निधि से 6.64 करोड़ रुपए अग्रिम दिए गए। 374 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 11.86 करोड़ रुपए की बीमा धनराशि और 124 आश्रितों को बैंक ऑफ बड़ौदा के 'पुलिस सैलरी पैकेज' से 67.76 करोड़ रुपए का भुगतान कराया गया। 

पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण में रिकॉर्ड उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2017 से अब तक 2.09 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है, जिनमें 34 हजार महिलाएं शामिल हैं। राजपत्रित स्तर पर 1.52 लाख से अधिक पदोन्नतियां दी गई हैं। वर्तमान में 28,154 पदों पर भर्ती और 2,391 पर पदोन्नति प्रक्रिया जारी है।

इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि!'

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि पुलिसकर्मियों का साहस, कर्तव्य के प्रति समर्पण और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed