{"_id":"69610f74d809d209df01a15b","slug":"dr-rameez-arrested-who-accused-of-conversion-and-yaun-shoshan-in-lucknow-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Love Jihad: नेपाल बॉर्डर से दबोचा गया यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोपी डॉ. रमीज, मोबाइल से मिले अहम सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Love Jihad: नेपाल बॉर्डर से दबोचा गया यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोपी डॉ. रमीज, मोबाइल से मिले अहम सुराग
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी में धर्मांतरण व यौन शोषण का आरोपी डॉक्टर रमीज गिरफ्तार कर लिया गया है। यह विशाखा कमेटी की जांच में भी दोषी पाया गया है। पुलिस लंबे अरसे से इसकी तलाश कर रही थी। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
डॉ. रमीज मलिक पकड़ा गया
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू की महिला रेजीडेंट के यौन शोषण और धर्मांतरण के प्रयास का आरोपी डॉ. रमीज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह नेपाल में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को नेपाल बॉर्डर से दबोच लिया है। आरोपी का बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एफआईआर दर्ज होने के बाद नेपाल भाग गया था। कुछ लोगों से मदद भी ली थी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को आरोपी ठिकाना बदलने की फिराक में था। इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस की एक टीम नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन में कई अहम साक्ष्य मिले
आरोपी ने जैसे ही बॉर्डर पार किया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में पुलिस को आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन मिला है। उसके फोन में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की, लेकिन अधिकांश सवालों पर वह चुप्पी साध गया।रमीज के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के उत्तराखंड के उधम नगर, खटिमा स्थित आवास पर कुर्की के आदेश की नोटिस भी चस्पा की गई थी। इसके अलावा पीलीभीत के न्येरिया इलाके में स्थित मकान पर भी नोटिस चस्पा हुई थी।