सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Smriti Irani celebrated Dussehra in Amethi: had darshan of Ahorva Bhavani, bowed her head in Durgan and Kalikan Dham too

स्मृति ईरानी ने अमेठी में मनाया दशहरा : अहोरवा भवानी का किया दर्शन, दुर्गन व कालिकन धाम में भी टेका माथा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमेठी Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Sat, 16 Oct 2021 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार

अहोरवा भवानी के बाद स्मृति गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के राघीपुर गांव स्थित दुर्गन धाम पहुंचीं। यहां बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच मंत्री ने दर्शन पूजन किया।

Smriti Irani celebrated Dussehra in Amethi: had darshan of Ahorva Bhavani, bowed her head in Durgan and Kalikan Dham too
दर्शन पूजन करतीं स्मृति ईरानी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को दशहरा मनाने अपनों के बीच पहुंचीं। स्मृति ने सबसे पहले सिंहपुर के अहोरवा भवानी, रागीपुर के दुर्गन व संग्रामपुर के कालिकन धाम में माथा टेका। इन मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद स्मृति ईरानी मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में आयोजित रामलीला में शामिल होने के लिए निकल गईं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार अपरान्ह तीन बजे अमेठी की सीमा में दाखिल हुईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिलौली बार्डर पर स्मृति का जोरदार स्वागत किया। चिलौली के बाद इन्हौना होते हुए स्मृति तिलोई विधानसभा क्षेत्र के कस्बा अहोरवा भवानी पहुंचीं। अहोरवा भवानी चौराहे पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करने, प्रसाद लेने व इसका वितरण करने के बाद स्मृति अति प्राचीन अहोरवा भवानी धाम पहुंचीं। यहां स्मृति ने विधि विधान से मां अहोरवा का दर्शन पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


अहोरवा भवानी के बाद स्मृति गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के राघीपुर गांव स्थित दुर्गन धाम पहुंचीं। यहां बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच मंत्री ने दर्शन पूजन किया। दुर्गन से निकलकर स्मृति का काफिला संग्रामपुर के कालिकन धाम पहुंचा। यहां भी स्मृति ने मां का दर्शन कर क्षेत्र के कल्याण की कामना की। यहां मंदिर के पुजारी श्रीमहराज ने उन्हें मां कालिकन की महिमा से अवगत कराया।

जाना लोगों का हाल
स्मृति ने सभी मंदिरों पर आए श्रद्धालुओं के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं का हाल जाना। स्मृति के द्वारा कुशल क्षेम पूछने मात्र से कार्यकर्ता गदगद दिखे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार उन्हें ऐसा सांसद मिला है जो सुख दुख के साथ त्योहार पर भी उनके बीच मौजूद रहता है।

नहीं मिल पाए किसान नेता
स्मृति के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान भाकियू नेता अहोरवा भवानी के पास स्थित जितेंद्र बहादुर सिंह के आवास के सामने जमा थे। हालांकि किसानों के एकत्र होने की सूचना मिलते ही एसडीएम श्रद्धा सिंह और सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची फोर्स ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। स्मृति से न मिल पाने से किसानों में आक्रोश दिखा।

परिसर में फैला रहा कूड़ा
कालिकन धाम में केंद्रीय मंत्री के आने की सूचना के बावजूद साफ सफाई नहीं कराई गई। इसके चलते पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहा। मंदिर के बाहर झाड़ू तक नही लगाई गई। मंदिर के बाहर लगे सारे कूड़े दान कूड़े से भरे पड़े रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed