{"_id":"5ff2a3250f965f35206e05d2","slug":"covid-vaccine-will-not-be-available-to-normal-people-without-registration-in-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिना पंजीकरण आम नागरिकों को नहीं लगेगी कोविड वैक्सीन, जानिए यहां कब होगा वैक्सीनेशन का ड्राई-रन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना पंजीकरण आम नागरिकों को नहीं लगेगी कोविड वैक्सीन, जानिए यहां कब होगा वैक्सीनेशन का ड्राई-रन
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 04 Jan 2021 10:39 AM IST
विज्ञापन

कोविड-19 की वैक्सीन
- फोटो : pixabay
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 15 जनवरी के बाद कभी भी वैक्सीनेशन की शुरूआत हो सकती है। इन सबके बीच आम आदमी के जेहन में कई तरह के सवाल पनप रहे हैं। इनमें एक यह भी है कि आम आदमी को आखिर टीका लगेगा कैसे? क्या वह खुद वैक्सीन के लिए पंजीकरण करा सकते हैं?
Trending Videos

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
इन्हीं सवालों पर विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण आम नागरिकों को कोविड वैक्सीन नहीं लगेगी। पहले चरण के वैक्सीनेशन के बाद केंद्र सरकार तय करेगी कि आम आदमी कैसे पंजीकरण कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
गोरखपुर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीनेशन की पहले चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर औैर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची कोविन पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। ऐसे कर्मियों की संख्या 26 हजार के आसपास है। बताया कि आम आदमी अभी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है। कोविन पोर्टल पर अभी ऐसी सुविधाएं नहीं हैं। बिना पंजीकरण किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। ऐसे में आम नागरिक टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन को लेकर परेशान न हों।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : pixabay
मैसेज के जरिए मिलेगी टीकाकरण की जानकारी
कोरोना का टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन की जानकारी मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए मिलेगी। कब किसे टीका लगाया जाएगा, मैसेज के जरिए बताया जाएगा। उन्हें बूथ संख्या के बारे में भी बताया जाएगा। इससे बूथों पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और वैक्सीनेशन में आसानी होगी।
कोरोना का टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन की जानकारी मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए मिलेगी। कब किसे टीका लगाया जाएगा, मैसेज के जरिए बताया जाएगा। उन्हें बूथ संख्या के बारे में भी बताया जाएगा। इससे बूथों पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और वैक्सीनेशन में आसानी होगी।
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
कल होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई-रन
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को छह अस्पतालों में ड्राई-रन किया जाएगा। इन अस्पतालों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर शामिल हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को छह अस्पतालों में ड्राई-रन किया जाएगा। इन अस्पतालों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर शामिल हैं।