सब्सक्राइब करें

UP: रात में दोस्तों संग खाया खाना... ढाई बजे तक की पढ़ाई, सुबह मिली लाश; साथियों से भी नहीं साझा करते थे बातें

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 12 Jul 2025 03:48 PM IST
सार

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में बेड पर जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के मामले में उनका परिवार यहां पहुंचा। सबसे पहले परिवार के तीन सदस्यों ने हॉस्टल पहुंचकर कमरे को देखा। उसके बाद एनेस्थीसिया विभाग पहुंचे और यहां विभागाध्यक्ष के साथ बातचीत की। 

विज्ञापन
Doctor body found in Gorakhpur hostel Ate dinner with friends at night dead body found in morning see photos
पत्नी डॉ. निमिषा के साथ डॉॅ. अबिषो डेविड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर अबिषो डेविड का शव मिलने के बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे डॉक्टर की मौत के मामले में शनिवार की सुबह मृतक डॉक्टर का भाई अभिनव डेविड, ससुर सेल्वेराम और साला प्रजीत मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सबसे पहले तीनों ने हॉस्टल पहुंचकर कमरे को देखा। उसके बाद एनेस्थीसिया विभाग पहुंचकर विभागाध्यक्ष से घटना की जानकारी ली। इस दौरान सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरिहा इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। पंचनामा की कार्रवाई पूरी होने के बाद घरवालों ने हॉस्टल पहुंचकर कमरे के अंदर रखे समानों की संघनता से जांच पड़ताल की। 


वहीं, जांच के लिए कॉलेज प्राचार्य ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कमरे से आवश्यक नमूने और संभावित साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने हॉस्टल के अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। 


 
Trending Videos
Doctor body found in Gorakhpur hostel Ate dinner with friends at night dead body found in morning see photos
मृतक डॉॅ. अबिषो डेविड की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों में दहशत और असमंजस की स्थिति है। विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor body found in Gorakhpur hostel Ate dinner with friends at night dead body found in morning see photos
डॉक्टर के कमरे में मिला इंजेक्शन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रात में दोस्तों संग किया भोजन, ढाई बजे तक की पढ़ाई 
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार रात पौने ग्यारह बजे डॉ. अबिषो अपने हॉस्टल के जी-25 कमरे में साथी के साथ पढ़ाई कर रहे थे। भूख लगने पर दोनों के साथ में बाहर खाना खाने गए और वापस आकर करीब ढाई बजे तक पढ़ाई की। इसके बाद साथी छात्र अपने हॉस्टल चला गया। शुक्रवार सुबह बेड पर उनका शव मिला। डॉक्टर का पैर जमीन से लगा था। 

 
Doctor body found in Gorakhpur hostel Ate dinner with friends at night dead body found in morning see photos
डॉक्टर के कमरे की जांच करती पुलिस व फॉरेंसिंक की टीम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लगा ली पूरी वॉयल 
अबिषो के कमरे में वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड का वॉयल मिला है। डाक्टरों कहना है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज को तीन चार बूंद दी जाती है। आशंका है कि जूनियर डॉक्टर ने पूरा वॉयल लगा लिया होगा। पूरा वॉयल लगाने से व्यक्ति का शरीर तीन मिनट के अंदर शिथिल हो जाएगा और आठ मिनट के अंदर मौत हो सकती है। कॉलेज के सह आचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी है।
 
विज्ञापन
Doctor body found in Gorakhpur hostel Ate dinner with friends at night dead body found in morning see photos
कमरे की जांच करती टीम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दोस्तों से भी नहीं साझा करते थे बातें
बताया जा रहा है कि डॉ. अबिषो काफी शांत स्वभाव के थे। वह जिम्मेदारी से अपने कार्य को पूरा करते थे। केरल के मूल निवासी होने की वजह से स्थानीय भाषा में कठिनाई थी। दोस्तों से भी वह अपनी निजी बातें साझा नहीं करते थे। काम का तनाव भी काफी था। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed