{"_id":"60dbf7d38ebc3ebb4d70afaf","slug":"gorakhpur-heat-weather-people-upset-due-to-scorching-heat-in-gorakhpur-weather-will-change-after-today","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर मौसम अपडेट: रात बेचैनी में कटी, दिन में उमस ने किया परेशान, जानिए कितना रहा न्यूनतम तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर मौसम अपडेट: रात बेचैनी में कटी, दिन में उमस ने किया परेशान, जानिए कितना रहा न्यूनतम तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 30 Jun 2021 10:19 AM IST
विज्ञापन
मौसम।
- फोटो : अमर उजाला।
अश्विन कृष्ण पक्ष में मौसम ने भी अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। हवा की रफ्तार धीमी है और सामान्य से ज्यादा न्यूनतम तापमान रहने की वजह से गोरखपुर शहरवासियों की रात बेचैनी में कट रही है। दिन में हीट इंडेक्स 40 से 45 डिग्री तक पहुंचने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार यानी आज और गुरुवार को मौसम ऐसा ही बना रहेगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ बरेली आते-आते कमजोर पड़ गया है।
Trending Videos
तेज धूप में जाते लोग।
- फोटो : अमर उजाला।
गोरखपुर एन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तरप्रदेश आते-आते कमजोर पड़ गया। इसकी वजह से 30 जून यानी आज पूर्वी उत्तरप्रदेश में बारिश के आसार कम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला।
लेकिन पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से एक जुलाई से अगले दो-तीन दिनों तक गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में पांच से 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
बिजली की आवाजाही से लोग हुए परेशान
सोमवार शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक रूस्तमपुर, सहजनवां, गीडा और लालडिग्गी पावर हाउस से जुड़े इलाकों में बिजली आती-जाती रही। ये सभी पावर हाउस बरहुआं ट्रांसमिशन केंद्र से जुड़े हैं एसडीओ बरहुआं के मुताबिक बरहुआं से फाल्ट की वजह से सिर्फ 10 से 15 मिनट तक ही आपूर्ति प्रभावित रही। एसडीओ वितरण रूस्तमपुर प्रद्युमभन सिंह ने बताया कि शाम में अचानक बरहुआं से आपूर्ति की दिक्कत आ गई।
सोमवार शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक रूस्तमपुर, सहजनवां, गीडा और लालडिग्गी पावर हाउस से जुड़े इलाकों में बिजली आती-जाती रही। ये सभी पावर हाउस बरहुआं ट्रांसमिशन केंद्र से जुड़े हैं एसडीओ बरहुआं के मुताबिक बरहुआं से फाल्ट की वजह से सिर्फ 10 से 15 मिनट तक ही आपूर्ति प्रभावित रही। एसडीओ वितरण रूस्तमपुर प्रद्युमभन सिंह ने बताया कि शाम में अचानक बरहुआं से आपूर्ति की दिक्कत आ गई।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
अचानक लोड बढ़ने-घटने से भी परेशानी हुई। रूस्तमपुर और नार्मल में लोड बढ़ने की वजह से बार-बार बिजली ट्रिप कर कटौती हो जा रही थी। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लगातार आपूर्ति प्रभावित हुई। इसमें लगभग 15-20 मिनट बरहुआं से फाल्ट था इसके बाद लोकल ट्रिप की वजह से कटौती होती रही।