सब्सक्राइब करें

Gorakhpur: रामगढ़ ताल में रविकिशन और जितिन प्रसाद ने की बोटिंग, जल्द चलेगा लग्जरी क्रूज

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 15 Jul 2022 10:38 AM IST
विज्ञापन
Ravi Kishan and Jitin Prasad voted in Ramgarh Tal
रामगढ़ताल में कयाकिंग। - फोटो : अमर उजाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पर्यटन के शानदार केंद्र के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में बृहस्पतिवार को वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग (दो सीट वाली नाव) की सुविधा भी शुरू हो गई। नया सवेरा स्थित जेट्टी पर लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद रवि किशन, एडीजी अखिल कुमार व जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर कयाकिंग का लुत्फ उठाने के बाद लोनिवि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से गोरखपुर, प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनकर उभर रहा है। रामगढ़ताल को ऐसा संवारा गया है कि लग रहा मुंबई आ गए हैं।


 
Trending Videos
Ravi Kishan and Jitin Prasad voted in Ramgarh Tal
मंत्री जितिन प्रसाद और सदर सांसद रविकिशन ने झंडी दिखाकर कयाकिंग का शुभारंभ किया। - फोटो : अमर उजाला।
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले तक उपेक्षित रहे रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है। जिस ताल में शहर भर की गंदगी गिरती थी, वह सीएम योगी के दूरदर्शिता और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठा है कि दूर- दूर से लोग इसकी खूबसूरती देखने आ रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि यहां अब बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है। बढ़ी सुविधाओं से पर्यटकों की आमद अधिक हुई तो बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार का भी मौका मिला है। वहीं, अब लोगों को कयाकिंग जैसे वाटर एडवेंचर के लिए मुंबई, गोवा या केरल नहीं जाना पड़ेगा। इसका आनंद रामगढ़ताल में ही उठाया जा सकेगा।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि अभी पांच कायक मंगाए गए हैं। इससे लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कयाकिंग की  अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होती हैं। यहां से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले खिलाड़ी गोरखपुर के साथ- साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ravi Kishan and Jitin Prasad voted in Ramgarh Tal
रामगढ़ ताल में रविकिशन और जितिन प्रसाद ने की बोटिंग - फोटो : अमर उजाला।

दिवाली तक रामगढ़ताल में चलने लगेगा क्रूज

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामगढ़ताल में चलाने के लिए लग्जरी क्रूज का आर्डर दे दिया गया। दिवाली तक इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह फ्लोटिंग रेस्त्रां के डिजाइन को भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनुमोदित कर दिया है। जल्द ही इसका भी संचालन शुरू हो जाएगा।

 

Ravi Kishan and Jitin Prasad voted in Ramgarh Tal
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह। - फोटो : amar ujala

गोरखनाथ मंदिर में बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने क्रूज का आर्डर किए जाने का पत्र व उसकी फोटो के साथ ही फ्लोटिंग रेस्त्रां की डिजाइन भी मुख्यमंत्री को दिखाई है। मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी दे दी। करीब पांच करोड़ की लागत से ताल में संचालन के लिए ऑस्ट्रेलिया से क्रूज मंगाया जा रहा है।

 

विज्ञापन
Ravi Kishan and Jitin Prasad voted in Ramgarh Tal
डिनर क्रूज। - फोटो : विज्ञप्ति।
इसका अलग-अलग हिस्सा यहां लाया जाएगा, फिर इसे यहीं पर ताल में ही जोड़कर तैयार किया जाएगा। क्रूज और फ्लोटिंग रेस्त्रां का संचालन शुरू होने के बाद रामगढ़ताल की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed