Gorakhpur: रामगढ़ ताल में रविकिशन और जितिन प्रसाद ने की बोटिंग, जल्द चलेगा लग्जरी क्रूज
मंत्री ने कहा कि यहां अब बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है। बढ़ी सुविधाओं से पर्यटकों की आमद अधिक हुई तो बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार का भी मौका मिला है। वहीं, अब लोगों को कयाकिंग जैसे वाटर एडवेंचर के लिए मुंबई, गोवा या केरल नहीं जाना पड़ेगा। इसका आनंद रामगढ़ताल में ही उठाया जा सकेगा।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि अभी पांच कायक मंगाए गए हैं। इससे लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कयाकिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होती हैं। यहां से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले खिलाड़ी गोरखपुर के साथ- साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
दिवाली तक रामगढ़ताल में चलने लगेगा क्रूज
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामगढ़ताल में चलाने के लिए लग्जरी क्रूज का आर्डर दे दिया गया। दिवाली तक इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह फ्लोटिंग रेस्त्रां के डिजाइन को भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनुमोदित कर दिया है। जल्द ही इसका भी संचालन शुरू हो जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर में बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने क्रूज का आर्डर किए जाने का पत्र व उसकी फोटो के साथ ही फ्लोटिंग रेस्त्रां की डिजाइन भी मुख्यमंत्री को दिखाई है। मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति भी दे दी। करीब पांच करोड़ की लागत से ताल में संचालन के लिए ऑस्ट्रेलिया से क्रूज मंगाया जा रहा है।
