{"_id":"5ff2ad2afa718f45d61e31d8","slug":"special-story-of-bjp-preparation-for-mission-2022-support-by-cm-yogi-adityanath","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Exclusive: मिशन 2022 की तैयारी तेज, सीएम योगी ने तीन जनसभाओं से साधा नौ विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी गणित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exclusive: मिशन 2022 की तैयारी तेज, सीएम योगी ने तीन जनसभाओं से साधा नौ विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी गणित
संतोष सिंह, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 04 Jan 2021 01:55 PM IST
विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी ने विकासपरक राजनीति का दिया संदेश।
- फोटो : अमर उजाला।
भले ही विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन भाजपा का चुनावी रथ तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं करके विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री ने तीन जनसभाएं कीं और नौ विधानसभा क्षेत्रों में 710 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके चुनावी गणित साधा है।
Trending Videos

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला।
दो दिवसीय (2-3 जनवरी) दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके विकासपरक राजनीति का संदेश दिया है। साथ ही कैंपियरगंज, गोरखपुर शहर और सहजनवां में जनसभा करके नौ विधानसभा क्षेत्रों की जनता को जोड़ने का प्रयास भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला।
मुख्यमंत्री ने तीनों मंचों से विकास और सकारात्मक राजनीति की बात की है। चुनावी रणनीति के तहत ही हर विधानसभा क्षेत्र (गोरखपुर शहर, ग्रामीण, कैंपियरगंज, पिपराइच, सहजनवां, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव, चिल्लूपार) में विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने मंच से भाजपा विधायकों की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल में पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं के साथ ही सांसद व विधायक जनहित में लगे रहे।

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला।
गोरखपुर से ही यूपी के अधिवक्ताओं को भी साधा है। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि प्रदेश की सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर भवन बनाए जाएंगे। इसकी शुरूआत गोरखपुर शहर से कर दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील सदर, कैंपियरगंज, सहजनवां और बांसगांव तहसील परिसर में अधिवक्ता चेंबर भवन निर्माण का शिलान्यास किया है। अधिवक्ताओं को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इससे अधिवक्ता गदगद हैं।
विज्ञापन

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला।
नौ में से आठ सीटें भाजपा के पास
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन शानदार था। नौ में से आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बसपा की जीत हुई थी।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन शानदार था। नौ में से आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बसपा की जीत हुई थी।