{"_id":"5e429ec58ebc3ee5f523f62f","slug":"surgery-service-will-start-in-aiims-after-one-month-at-gorakhpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AIIMS: एक माह में शुरू होगी सर्जरी सेवा, मरीजों के परिजनों को मिलेगी ये खास सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AIIMS: एक माह में शुरू होगी सर्जरी सेवा, मरीजों के परिजनों को मिलेगी ये खास सुविधा
ऐहतेशाम उद्दीन अहमद, गोरखपुर
Published by: हरीशचंद सिंह
Updated Tue, 11 Feb 2020 06:10 PM IST
विज्ञापन
गोरखपुर AIIMS
- फोटो : अमर उजाला
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी में एक माह के भीतर सामान्य सर्जरी की सेवा शुरू हो जाएगी। एम्स में एनिस्थीसियोलॉजिस्ट (बेहोशी का डॉक्टर) के पद ग्रहण करने के बाद आयुष ब्लॉक में ऑपरेशन थियेटर को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Trending Videos
AIIMS Gorakhpur
- फोटो : अमर उजाला
एम्स की ओपीडी में वर्तमान में सिर्फ मरीजों की जांच और परामर्श की सुविधा दी जा रही है। ओपीडी में पहुंचने वाले माइनर और सामान्य सर्जरी के मरीजों को जांच के बाद जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दंत चिकित्सा, अस्थि रोग और जनरल सर्जरी विभाग में सामान्य सर्जरी सेवाएं शुरू किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी, लेकिन एनिस्थीसियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने के कारण इसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
AIIMS Gorakhpur
- फोटो : अमर उजाला
हाल ही में एम्स में विभिन्न विभागों में 36 चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती की गई है। एनिस्थियोलॉजी विभाग में प्रो. डॉ. पुनीत गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यशपाल सिंह, असिस्टेंट प्रो. डॉ. विजेता बाजपेयी, डॉ. समीक्षा पाराशर और डॉ. पूजा बिहानी की नियुक्ति हुई है। इनमें से एक एनिस्थीसियोलॉजिस्ट ने हाल ही में एम्स में पद ग्रहण कर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया है। एम्स ओपीडी प्रभारी डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि एक माह के भीतर ऑपरेशन थियेटर में जनरल सर्जरी शुरू हो जाएगी।
AIIMS Gorakhpur
- फोटो : अमर उजाला
एम्स में दस रुपये में दे रहे भोजन
एम्स में दूर दराज से इलाज कराने के लिए आने वालों को शहर की सामाजिक संस्था प्रयास एक परिवर्तन की ओर से मात्र दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को संस्था की ओर से एम्स में यह सेवा शुरू की गई। संस्था के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स में शहर के बाहर से आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था की ओर से जिला महिला चिकित्सालय, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराया जा रहा है।
एम्स में दूर दराज से इलाज कराने के लिए आने वालों को शहर की सामाजिक संस्था प्रयास एक परिवर्तन की ओर से मात्र दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को संस्था की ओर से एम्स में यह सेवा शुरू की गई। संस्था के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स में शहर के बाहर से आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था की ओर से जिला महिला चिकित्सालय, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
'प्रयास एक परिवर्तन' द्वारा 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने का शुरू।
- फोटो : अमर उजाला
बाजार में यह भोजन 35 से 40 रुपये में मिलता है, इसे संस्था की ओर से मात्र दस रुपये में दिया जा रहा है। सोमवार को संस्था के पुष्पदंत जैन उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय, सरदार जसपाल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जितेंद्र सैनी पूर्व उप महापौर, सुधा मोदी, शमशाद राईन, कलीमुल हक, नवीन श्रीवास्तव, सत्यदास बिस्वास, अश्वनी सिंह, राज शेख ने लोगों को सस्ती दर पर भोजन दिया।