विजयदशमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा ढोल-नगाड़े और तुरही की धुन के बीच धूमधाम से निकली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की शाम गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुली जीप में बने रथ पर सवार होकर इस शोभायात्रा की अगुवाई किया।
परंपरा के अनुसार, विजयादशमी के दिन गुरु गोरक्षनाथ के पूजन-अर्चन के बाद शाम 4 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा निकाली जो सीधे मानसरोवर मंदिर पहुंची। यहां गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर महादेव की पूजा अर्चना किया। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंची। यहां चल रही रामलीला में उन्होंने प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारा।
2 of 5
गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा
- फोटो : amar ujala
परंपरागत रूप से दशहरा के दिन गोरखनाथ मंदिर से सायंकाल निकली गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा ब्लैक कैट कमांडो के साए में रही। कड़ी सुरक्षा के बीच यह शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर पहुंची। वहां भगवान शिव की पूजा के बाद योगी रामलीला मैदान पहुंचे। वहां पर भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा करने के बाद शोभायात्रा वापस गोरखनाथ मंदिर पहुंची।
3 of 5
गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा
- फोटो : amar ujala
विजयदशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा का इंतजार गोरखपुर वासियों को पूरे साल रहता है। इसमें मंदिर के सिपाही पुराने अस्त्र, शस्त्र के साथ निकलते हैं। गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद पीठाधीश्वर रथ पर सवार होते हैं। रथ के पीछे सैनिक अपने अस्त्र के साथ चलते हैं। उसके पीछे साधू संत मंदिर के कर्मचारी और भारी संख्या में भक्तों की भीड़ होती है।
4 of 5
गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा
- फोटो : amar ujala
जबसे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हो गए हैं तबसे उनके रथ पर सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया जाता है। जिस रथ पर योगी सवार होते हैं उसको उनकी सुरक्षा में लगे ब्लकै कैट कमांडो अपने घेरे में ले लेते हैं। उनके घेरे में रथ निकलता है और गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर पहुंचता है। इस बीच रास्ते भर भक्त पीठाधीश्वर पर फूलों की बर्षा करते हैं।
5 of 5
गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा
- फोटो : amar ujala
शोभायात्रा के बाद मंदिर में सहभोज
शुक्रवार को शोभायात्रा के बाद जब गोरक्षपीठाधीश्वर शाम को मंदिर लौटे तो वहां सहभोज का कार्यक्रम हुआ। इस परंपरागत सहभोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के भेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए।