शिरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला प्रजापति की जिंदगी को बचाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। मूलरूप से बिजनौर निवासी 25 साल की बाला की दोनों किडनी फेल हो गई हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। फिल्म अभिनेत्री ने इलाज के लिए दस लाख रुपये दिए हैं। बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 16 लाख रुपये की जरूरत है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शिरोज हैंगऑउट कैफे ने क्राउड फंडिंग अभियान चलाया। बाला के लिए 10.78 लाख रुपये जुटाए गए। अब दीपिका पादुकोण की मदद से ट्रांसप्लांट संभव हो पाएगा। स्वास्थ्य खराब होने पर विगत दिनों उनको लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच में उनकी किडनी फेल होने का पता चला। इसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उनकी दो बार डायलिसिस हो चुकी है।
आगरा: 'छपाक' वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला के लिए दीपिका पादुकोण ने की मदद, किडनी ट्रांसप्लांट को दिए दस लाख रुपये
बाला कॉमेडी नाइट विद कपिल शो में जा चुकी हैं। उन्होंने मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय किया था। फिल्म में उनका करीब सात मिनट का साइड रोल था।
नौ साल पहले हुआ था तेजाबी हमला
बाला पर नौ साल पहले एसिड अटैक हुआ था। पारिवारिक रंजिश में उन पर तेजाब से हमला किया गया। आरोपी हरकेश सिंह के हमले में बाला के दादा भी झुलस गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी। बाला का गला, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गए थे। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनकी 12 सर्जरी की गईं। आरोपी हरकेश को वर्ष 2013 में हाईकोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई। वर्ष 2016 में उसे रिहा कर दिया गया।
युवतियों के लिए अपराजिता है बाला
घटना के बाद बाला ने हार नहीं मानी। इलाज के लिए माता-पिता और तीन छोटे भाई परेशान रहे। बाला खुद को आइने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं। लेकिन परिस्थितियां हार गईं और अपराजिता बाला फिर खड़ी हो गईं। उनकी मुलाकात एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु से हुई। छांव फाउंडेशन के साथ उन्होंने काम किया। वर्ष 2017 में बाला शिरोज से जुड़ीं और आत्मनिर्भर बनीं। परिवार की मदद करने लायक हुईं।
बाला के इलाज के लिए शुरू की गई मुहिम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। लोगों का सहयोग मिल रहा है। बाला जीवन की दूसरी जंग जीतकर फिर अपने पैरों पर खड़ी दिखाई देंगी। - अजय तोमर, पीआरओ शिरोज हैंगऑउट कैफे
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा: महिला सिपाही के 'इश्क में चूर' पति ने पत्नी और दो बच्चों की ली जान, बेसमेंट से मिले कंकाल