{"_id":"5fa181287bb6876d32388da5","slug":"agra-air-pollution-reach-264-in-uttar-pardesh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'खतरनाक' हुई ताजनगरी की हवा, प्रदूषित शहरों में सूबे में 11वें स्थान पर पहुंचा आगरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'खतरनाक' हुई ताजनगरी की हवा, प्रदूषित शहरों में सूबे में 11वें स्थान पर पहुंचा आगरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 04 Nov 2020 12:21 AM IST
सार
- प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा आगरा
- धूल कण 7 गुना ज्यादा
- एयर क्वालिटी इंडेक्स 264
विज्ञापन
आगरा में वायु प्रदूषण
- फोटो : अमर उजाला
शहर में जगह-जगह हो रही खोदाई के कारण धूल कणों की मात्रा सामान्य से सात गुना ज्यादा है। इन जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्तर पर है। प्रदूषण के मामले में आगरा प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा। औसत एक्यूआई 264 दर्ज किया गया।
Trending Videos
ताजनगरी में बढ़ा प्रदूषण
- फोटो : अमर उजाला
जिन जगहों पर खोदाई नहीं हो रही है, वहां धूल कण भी सामान्य से कम है और सांस लेने लायक हवा भी है। पूरे शहर में ईदगाह और पुरानी मंडी, ताजगंज चौराहा सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र हैं, जहां सांसों में बेहद खतरनाक धूल कण पहुंच रहे हैं, वहीं सबसे कम प्रदूषण वाले क्षेत्रों में राजपुर चुंगी और पुराने शहर के इलाके हैं, जहां पर सीवर और पानी की पाइप लाइन की खोदाई नहीं हो रही और सड़कों का निर्माण हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोदी गई सड़क
- फोटो : अमर उजाला
37 गुना ज्यादा कार्बन मोनो ऑक्साइड
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की सूची के मुताबिक मंगलवार को आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 रहा, जो खराब की श्रेणी में है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 37 गुना ज्यादा तक पहुंची, वहीं दिन में भी यह सामान्य से 15 गुना ज्यादा बनी रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की सूची के मुताबिक मंगलवार को आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 रहा, जो खराब की श्रेणी में है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 37 गुना ज्यादा तक पहुंची, वहीं दिन में भी यह सामान्य से 15 गुना ज्यादा बनी रही।
खोदी गई सड़क
- फोटो : अमर उजाला
इसी तरह बेहद सूक्ष्म धूल कण पार्टिकुलेट मैटर 2.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की मात्रा 6 से 7 गुना तक ज्यादा रही। धूल कणों की मात्रा उन जगहों पर ज्यादा रही, जहां खोदाई और निर्माण कार्य हो रहे हैं। धूल नियंत्रण के उपाय न करने के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई।
विज्ञापन
सड़क पर उड़ती धूल
- फोटो : अमर उजाला
यहां सबसे ज्यादा है प्रदूषण
जगह एक्यूआई
ईदगाह 416
पुरानी मंडी 415
आईएसबीटी 413
राजा की मंडी 401
शाहगंज बाजार 369
यहां पर कम है प्रदूषण स्तर
जगह एक्यूआई
राजपुर चुंगी 90
मीरा हुसैनी चौराहा 106
छीपीटोला 110
घटिया आजम खां 115
सदर बाजार 187
जगह एक्यूआई
ईदगाह 416
पुरानी मंडी 415
आईएसबीटी 413
राजा की मंडी 401
शाहगंज बाजार 369
यहां पर कम है प्रदूषण स्तर
जगह एक्यूआई
राजपुर चुंगी 90
मीरा हुसैनी चौराहा 106
छीपीटोला 110
घटिया आजम खां 115
सदर बाजार 187