{"_id":"5b606ab04f1c1b75568b492e","slug":"amar-ujala-foundation-held-police-ki-pathshala-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला आगरा Updated Tue, 31 Jul 2018 07:27 PM IST
विज्ञापन

पुलिस की पाठशाला
- फोटो : अमर उजाला

आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एसएस कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को ‘पुलिस की पाठशाला’का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को ऐसा पाठ पढ़ाया गया, जिससे जुड़े सवाल हो सकता है कि परीक्षाओं में न पूछे जाएं, पर जीवन की परीक्षा की बेला में बड़े काम के साबित हो सकते हैं। शिक्षक की भूमिका एएसपी अभिषेक कुमार ने निभाई। उन्होंने यूपी-100 और 1090 के बारे में भी जानकारी दी।
Trending Videos
तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र

पुलिस की पाठशाला
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएस अधिकारी अभिषेक कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यूपी 100 सेवा बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है। वो खुद लखनऊ में इसकी व्यवस्था को देख चुके हैं। फोन किए जाने के सिर्फ 15 मिनट में पुलिस आ जाती है। उन्होंने इसमें दो बातें और जोड़ीं। केरल की कम्यूनिटी पुलिस का उदाहरण देकर कहा कि वहां लोगों को यह भी मालूम होता है कि उनके एरिया का बीट कांस्टेबल कौन है और उसका मोबाइल नंबर क्या है? यहां भी लोगों को थाना, चौकी, हलका इंचार्ज और बीट कांस्टेबल के बारे में जानकारी होनी चाहिए, उनके फोन नंबर भी याद होने चाहिए। इससे जरूरत पड़ने पर सहायता प्राप्त करने के केंद्र बढ़ जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र

पुलिस की पाठशाला
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस की पाठशाला में छात्राओं ने रेप की बढ़ती घटनाओं और छेड़छाड़ पर पुलिस कार्रवाई के बारे में भी सवाल किए। एएसपी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड मनचलों की ठीक से खबर ले रहा है। हेल्पलाइन 1090 इसलिए है ताकि अगर कोई पीड़िता अपनी पहचान को उजागर न करते हुए कार्रवाई चाहती है तो इस नंबर पर कॉल करे। अगर कोई रिपोर्ट दर्ज कराना चाहे तो पुलिस इसके लिए भी तत्पर रहती है।
तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र

पुलिस की पाठशाला
- फोटो : अमर उजाला
एएसपी ने विद्यार्थियों को समझाया कि वो कल के नागरिक हैं, उनके व्यवहार से समाज का दिशा तय होगी, इसलिए मजबूत बनकर और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। अनुशासित रहें, पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें। स्कूल के प्रबंधक मनीष गुप्ता, निदेशक अभिषेक गुप्ता ने एएसपी का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रामानंद चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह पाठशाला विद्यार्थियों के लिए बड़ी लाभदायक है।
विज्ञापन
तस्वीरें: पुलिस की पाठशाला में एएसपी बने 'गुरु', छात्राओं को दिए आत्म सुरक्षा के मंत्र

पुलिस की पाठशाला
- फोटो : अमर उजाला
स्टूडेंट्स ने एएसपी को अपने बीच गुरु की भूमिका में पाया तो बहुत कुछ जानना चाहा। कक्षा 11 की विज्ञान वर्ग की छात्रा अनु शर्मा ने पूछा कि भ्रष्टाचार की वजह से कई समस्याओं का हल नहीं निकल पाता। इस समस्या का समाधान क्या है? कॉमर्स की छात्रा कनिष्का अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों को देर से सजा मिलती है। ऐसा माहौल क्यों नहीं बनाया जाता है कि अपराधी, अपराध करने की सोचे ही न? एएसपी अभिषेक कुमार ने हर प्रश्न का जवाब दिया।