{"_id":"6822c6db939f146e51009e4d","slug":"get-ready-to-invest-in-property-atal-puram-scheme-so-many-plots-are-available-for-booking-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्लॉटिंग के अलावा ग्रुप हाउसिंग भी...प्रोपर्टी में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, बुकिंग के लिए इतने भूखंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्लॉटिंग के अलावा ग्रुप हाउसिंग भी...प्रोपर्टी में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, बुकिंग के लिए इतने भूखंड
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा की नई टाउनशिप में पहले चरण में 1085 ग्रुप हाउसिंग यूनिट बनेंगी। रेरा रजिस्ट्रेशन के लिए एडीए 30 लाख रुपये की फीस जमा कराएगा।

आगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिपआगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई ट
- फोटो : संवाद

विस्तार
आगरा में अटलपुरम के नाम से विकसित हो रही नई टाउनशिप में प्लॉटिंग के अलावा ग्रुप हाउसिंग भी होगी। पहले चरण में 1085 ग्रुप हाउसिंग यूनिट बनाए जाएंगे। जिनमें 2 व 3 कमरों के फ्लैट होंगे। बुधवार तक रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में नई टाउनशिप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: गोल्ड लोन कंपनी ने जेवर किए गायब, पूर्व विधायक के नाती संग हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: गोल्ड लोन कंपनी ने जेवर किए गायब, पूर्व विधायक के नाती संग हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में आगरा विकास प्राधिकरण 138 हेक्टेयर में टाउनशिप बना रहा है। तीन चरणों में विकसित होने वाली इस टाउनशिप का पहला चरण 44 हेक्टेयर का होगा। जिसमें तीन सेक्टर बनेंगे। दुर्बल, अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए 615 प्लॉट होंगे। 2 से 3 हजार वर्ग मीटर प्लॉट में ग्रुप हाउसिंग होगी।
ये भी पढ़ें - Water Crisis: आगरा के यमुनापार में जल संकट, सड़क पर उतरी महिलाएं...खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें - Water Crisis: आगरा के यमुनापार में जल संकट, सड़क पर उतरी महिलाएं...खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
ग्रुप हाउसिंग में 2 व 3 बीएचके के 1085 फ्लैट हैं। इसके अलावा 878 वर्ग मीटर का एक व्यावसायिक प्लॉट और सामुदायिक गतिविधियों के लिए सेमी कॉमर्शियल प्लाॅट आरक्षित हैं। मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि पहले चरण में एसटीपी, सड़क, दीवार व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें - UP: टीटीजेड में पेड़ों की गिनती के लिए 7 करोड़ रुपये का मांगा बजट, साढ़े पांच साल लगेंगे; SC में सुनवाई
ये भी पढ़ें - UP: टीटीजेड में पेड़ों की गिनती के लिए 7 करोड़ रुपये का मांगा बजट, साढ़े पांच साल लगेंगे; SC में सुनवाई
शुरू हो सकती है 15 अगस्त से बुकिंग
नई टाउनशिप के लिए जमीन खरीद पर एडीए ने करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 15 अगस्त तक टाउनशिप की लॉन्चिंग प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। लॉन्चिंग के बाद ही प्लॉट बुकिंग शुरू हो जाएगी। एडीए इस टाउनशिप को विकसित करने पर करीब एक हजार करोड़ रुपये और खर्च करेगा। यह आगरा की सबसे बड़ी आवासीय टाउनशिप होगी।
ये भी पढ़ें - Agra: संजय प्लेस में बनेंगी दो और मल्टीलेवल पार्किंग, 5.91 करोड़ का आएगा खर्चा; शासन को भेजा गया प्रस्ताव
नई टाउनशिप के लिए जमीन खरीद पर एडीए ने करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 15 अगस्त तक टाउनशिप की लॉन्चिंग प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। लॉन्चिंग के बाद ही प्लॉट बुकिंग शुरू हो जाएगी। एडीए इस टाउनशिप को विकसित करने पर करीब एक हजार करोड़ रुपये और खर्च करेगा। यह आगरा की सबसे बड़ी आवासीय टाउनशिप होगी।
ये भी पढ़ें - Agra: संजय प्लेस में बनेंगी दो और मल्टीलेवल पार्किंग, 5.91 करोड़ का आएगा खर्चा; शासन को भेजा गया प्रस्ताव