आगरा में लोहामंडी के पुल छिंगा मोदी के अरुण की मौत के मामले की विवेचना अलीगढ़ रेंज से की जाएगी। इस मामले में शुक्रवार को मृतक के भाई रिंकू ने कहा कि अवधपुरी पुलिस चौकी पर परिवार ही नहीं, रिश्तेदारों तक से पूछताछ की गई थी। आरोप लगाया कि अरुण को भी चौकी पर लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की गई थी। महिलाओं को भी पूछताछ के लिए चौकी पर बैठाया गया। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। पुलिस के सामने कुछ भी नहीं बोल पा रहा है। रिंकू का कहना है कि रविवार रात को पुलिस ने घर से उसके साथ भाई बंटी, सोनू, जया, भाभी सुनीता, भतीजे आकाश, अरुण की पत्नी सोनम और मां कमला देवी को पकड़ लिया था। सभी को थाने ले गए। मां वृद्ध हैं। इस कारण उन्हें थाने पर ही बैठा दिया गया। बाकी को एक-एक करके चौकी पर ले जाया गया।
हिरासत में मौत प्रकरण: सफाई कर्मी अरुण के भाई के गंभीर आरोप, अवधपुरी चौकी पर हुई थी पूछताछ, लगाई थी पिटाई
पूछताछ में पुलिस ने हद दर्जे की बदसलूकी की। परिवार की महिलाओं से भी पूछताछ हुई। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया। आरोप है कि हर किसी की पिटाई लगाई गई। वह एक ही सवाल कर रहे थे कि अरुण कहां पर है, रुपये कहां रखे हैं, बाद में थाने लेकर आए थे। उनसे रिश्तेदारों के नाम भी पूछे गए थे।
रिंकू ने बताया कि पुलिस ने भरतपुर से अरुण के साले रोहित, आकाश, ससुर अनिल कुमार को पकड़ लिया। एत्माद्दौला के गौतम नगर से बहनोई महेश, रवि, उनके भाई सोनू, राजू और जीतू को पकड़ लिया। इसके बाद पीर कल्याणी और मथुरा से भी परिवार के लोगों को पकड़ा गया। उन्हें चौकी ले जाया गया। बाद में मंगलवार को अरुण पकड़ा गया। उससे भी चौकी पर ही पूछताछ हुई थी। भाई और अन्य लोग चौकी के एक कमरे में थे, जबकि अरुण अलग कमरे में थे। उसकी आवाज आ रही थी। पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की। रात दो बजे तक वह ठीक था।
पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को पहचानते हैं घरवाले
अरुण के परिवार से पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को घरवाले पहचानते हैं। वो घर आने वाले हर पुलिसवाले की तरफ देखते हैं, यही सोचते हैं कि इसमें अरुण को अपने साथ ले जाने वाला तो नहीं, उसकी जिसने पिटाई लगाई वो कहां हैं, अरुण के मोहल्ले में पीएसी के साथ दूसरे सर्किल की फोर्स लगाई गई। कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के तैनात हैं।
मालखाने के टूटे गेट पर बनी दीवार, कैमरे भी लगेंगे
थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख की चोरी पीछे के दरवाजे से हुई थी। इस दरवाजे की तरफ थाने का गेट बंद रहता है। दरवाजे को तोड़कर चोरी की गई थी। इस घटना के बाद मालखाने की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। टूटे दरवाजे पर दीवार बना दी गई है। खिड़की भी बंद करा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा बंद गेट पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
आगरा: मालखाना से 25 लाख की चोरी के आरोपी सफाई कर्मी की मौत, पत्नी ने लगाए आरोप, कहा-पुलिस ने लगाई पिटाई