सब्सक्राइब करें

हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार: फिरोजाबाद के आठ लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 22 Oct 2021 07:18 PM IST
विज्ञापन
eight people of firozabad died in road accident in bahadurgarh haryana
हरियाणा हादसा: रूबी, खुशबू और वंशिका के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

फिरोजाबाद की सिरसागंज तहसील के गांव नगला अनूप निवासी शिव कुमार के परिवार को एक हादसे ने खत्म कर दिया। गोगामेड़ी के दर्शन कर लौट रहा यह परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार तड़के बादली-गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में परिवार के आठ लोगों की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। हर कोई जानने का प्रयास करता रहा कि आखिर हादसा कैसे और कहां हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष पूरा परिवार बाबा जाहरवीर की जन्मस्थली गोगामेड़ी दर्शन करने जाता था। घर में भी हर सप्ताह बाबा जाहरवीर की पूजा होती थी। कई बार तो बड़े धूमधाम से परिवार ने दर्शन करने के बाद आयोजन भी किया था। लेकिन इस बार यह परिवार लौटकर नहीं आएगा, किसी को नहीं पता था। 

loader
eight people of firozabad died in road accident in bahadurgarh haryana
हादसे में कार के परखच्चे उड़े - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों के मुताबिक 20 अक्तूबर की शाम को सिरसागंज के गांव नगला अनूप से गोगामेड़ी जात करने के लिए शिवकुमार का परिवार अर्टिगा गाड़ी से गांव से ही रवाना हुआ था। कार में उनकी पत्नी मुन्नी देवी (57), पुत्र मनोज उर्फ नीटू (25), पुत्रवधू रूबी (23), पुत्री खुशबू (22), पुत्री आरती, नातिन वंशिका (06 माह), प्रांशु (14) पुत्र सोना देवी (शिवकुमार की पुत्री) और आंशी उर्फ प्रियांशी (02) पुत्री आरती, गांव के पास शीतगृह में पल्लेदारी करने वाले बबलू निवासी बिहार सवार थे। कार को मोनू निवासी गांव करहरा चलाकर ले गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
eight people of firozabad died in road accident in bahadurgarh haryana
इसी ट्रक ने मारी टक्कर - फोटो : अमर उजाला
गुरुवार को दर्शन करने के बाद सभी लोग घर के लिए वापस आ रहे थे। रास्ते में मोनू ने लघुशंका जाने के लिए गाड़ी को एक ढाबे के पास ट्रक के पीछे खड़ा कर दिया। इसी दौरान आरती भी गाड़ी से बाहर आकर खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में शिवकुमार, मुन्नी देवी, मनोज, रूबी, खुशबू, वंशिका, प्रांशू और पल्लेदार बबलू की मौत हो गई। जबकि आंशी (02) गंभीर रूप से घायल हो गई। आरती और मोनू कार से बाहर थे, इसलिए उनकी जान बच गई।  
eight people of firozabad died in road accident in bahadurgarh haryana
मृतक मनोज और शिवकुमार के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों समेत आठ की मौत होने की खबर शुक्रवा को जब गांव नगला अनूप पहुंची तो मातम का सन्नाटा फैल गया। हर किसी की आंख नम हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद शिवकुमार के रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ग्राम प्रधान अभिषेक ने बताया कि कुछ रिश्तेदार उनके दूरदराज के हैं, उन्हें सूचना मिलने पर वह तत्काल रवाना हो गए हैं। 
विज्ञापन
eight people of firozabad died in road accident in bahadurgarh haryana
फिरोजाबाद: गांव नगला अनूप में मृतकों का घर - फोटो : अमर उजाला
गांव नगला अनूप के प्रधान अभिषेक ने बताया कि भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। त्योहार के ऐन मौके पर हुए हादसे के बाद लोगों की खुशियां काफूर हो चुकी हैं, दीपावली पर भी अब सिर्फ परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। गांव में चूल्हे नहीं जले। वहीं हादसे की जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, तहसीलदार प्रशासन और क्षेत्रीय लेखपाल भी नगला अनूप पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed