सब्सक्राइब करें

एटा हादसाः बेटे को हाथ से खींच ले गई मौत, मां के क्रंदन से सभी की आंखें नम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एटा Published by: Abhishek Saxena Updated Thu, 20 Aug 2020 12:02 AM IST
सार

कोई दवा तो कोई बैंक से रकम निकालने आया था मलावन, ट्रक पलटने के साथ ही गिरे बोरों के नीचे दो महिलाएं, एक किशोरी और दो वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई, जबकि मासूम की मां घायल हुई

विज्ञापन
Etah Accident Four Death Mother Told Story
अन्नू और बंश के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
एटा थाना व कस्बा मलावन के पास मासूम बेटा अंश को खो देने वाली मां प्रीती पत्नी चंद्रशेखर ने बहुत करीब से मौत का मंजर देखा। प्रीती बेटे को खो देने के बाद दहाड़े मारकर पोस्टमार्टम हाउसे पर रो रही थी। मां का करुण क्रंदन औरों की भी आंखों नम कर गया। 

 
Trending Videos
Etah Accident Four Death Mother Told Story
हादसे के मृतक अन्नू, अंश, माया और रामश्री (ऊपर से नीचे क्रमशः) - फोटो : अमर उजाला
प्रीती ने बताया कि चार साल की बेटी अनस और दो वर्ष का बेटा अंश साथ में थे। दोनों पास ही बैठे थे, ट्रक पलटने के बाद मक्का के बोरे जब करीब आते दिखाई दिए तो थोड़ी दूर बैठी बेटी को खींचने के लिए भागी, इतने में बेटा अंश गोदी से गिर गया। बेटे को अपनी आंखों के सामने मौत के मुंह में समाता देखकर कलेजा फटा जा रहा था और हाथ से मासूम को मौत खींच ले गई।

संबंधित खबरः यूपीः तेज रफ्तार ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत, एटा में हुआ दर्दनाक हादसा
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Etah Accident Four Death Mother Told Story
दुर्घटनास्थल पर पहुंचे एटा के डीएम और एसएसपी - फोटो : अमर उजाला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बुधवार को बड़ा हादसा घटित हुआ। कस्बा मलावन स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे कानपुर की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया है कि ट्रक कानपुर की ओर से आ रहा था। तभी अचानक पेट्रोल पंप के पास लगे बैरियर के निकट बायीं ओर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक जिस ओर पलटा वहां लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे। मक्का के बोरों के नीचे मायादेवी (65) पत्नी लेखराज सिंह, रामश्री (60) पत्नी अजब सिंह, अंश (2) पुत्र चंद्रशेखर निवासीगण नगला रामजीत थाना मलावन और अन्नू (16) पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता निवासी दतौली थाना कुरावली जिला मैनपुरी दब गए।
Etah Accident Four Death Mother Told Story
एसएसपी ने अस्पताल में जाना घायलों का हाल - फोटो : अमर उजाला
कहावत हैं कि जब मौत आती हैं तो हजार बहाने बन जाते हैं। ऐसा यहां भी देखने को मिला, कोतवाली नगर के वर्मा नगर निवासी कुलदीप अपनी पत्नी अंजू के साथ साली अन्नू पुत्री सतीश निवासी दतौली थाना कुरावली जिला मैनपुरी को ससुराल छोड़ने जा रहा थे। घर से करीब 12 बजे तीनों बाइक से निकले और मलावन पर प्यास लगने के बाद पानी पीने को रुक गए। कुलदीप बोतल में पानी भरनेहैंडपंप पर चला गया और अंजू व अन्नू बाइक के पास पास ही खड़ी रहीं, तभी ट्रक पलट गया और अन्नू की चपेट में आने से जान चली गई। 
 
विज्ञापन
Etah Accident Four Death Mother Told Story
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिसटीम - फोटो : अमर उजाला
वहीं मायादेवी पत्नी लेखराज अपनी दवा लेने आईं थी जब कि रामश्री बैंक से जरूरी काम पड़ने की वजह से रकम निकालकर लौट रही थी। प्रीती भी दोनों बच्चों के साथ दवा लेने आईं थी। सभी एक ही साथ गांव से आए थे और धूप तेज होने की वजह से नीम के पेड़ के नीचे छांव लेने के लिए बैठ गए। अचानक काल बनकर ट्रक पलटा और चार जिंदगियां पल भर में छीनकर ले गया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed