{"_id":"5f3bf0018ebc3e3c9f33732b","slug":"mathura-up-news-robber-arrested-within-hours-after-police-got-a-clue-in-loot-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'ओम नम: शिवाय' मंत्र से हुआ 91 किलो चांदी लूट का खुलासा, ऐसे लुटेरों तक पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'ओम नम: शिवाय' मंत्र से हुआ 91 किलो चांदी लूट का खुलासा, ऐसे लुटेरों तक पहुंची पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Aug 2020 01:07 AM IST
विज्ञापन
यहीं पर हुई थी बदमाशों से मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वो कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है, जिससे कानून के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं। मथुरा जिले में 91 किलो चांदी लूटने वाले लुटेरों तक पुलिस इसी तरह पहुंची। जिस स्कूटी को बदमाशों ने सराफ के नौकर से लूटा था, उसकी चाबी पर ओम नम: शिवाय लिखा हुआ था। स्कूटी को यमुना में फेंकने के बाद बदमाश की जेब में उसकी चाबी रखी रह गई। इस चाबी से पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई और गिरफ्तार कर लिया। अगली स्लाइड्स में जानिए पूरा मामला...
Trending Videos
पुलिस ने 14 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
शहर के चौक बाजार की गली रावलिया निवासी दीपक अग्रवाल की 91 किलो चांदी से बने जेवरात से भरे बोरे को सोमवार शाम को नौकर मनोज सैनी से श्रीकृष्ण जन्मस्थान को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर पांच बदमाशों ने लूट लिया था। तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों में से एक ने मनोज सैनी से चांदी रखी स्कूटी भी लूट ली थी। पुलिस ने रात भर चेकिंग और सतर्कता बरतते हुए बदमाशों पर शिकंजा कस दिया। 14 घंटे में ही लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद लूटकांड का खुलासा कर दिया। पकड़े गए बदमाश अनिल, कृष्ण मुरारी शर्मा, आशु उर्फ आस मोहम्मद, पंकज शर्मा और अनुज हैं। अगली स्लाइड्स में जानिए लुटेरों तक कैसे पहुंची पुलिस...
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर पुलिस (वारदात वाले दिन की तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
बदमाश 91 किलो चांदी के साथ नौकर से स्कूटी भी लूटकर ले गए थे। उसकी चाबी पर ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा था। आशु उर्फ आस मोहम्मद ने स्कूटी को यमुना में फेंक दिया, लेकिन चाबी उसकी जेब में रह गई। यह बदमाश रात करीब 11 बजे गांजा लेने के लिए नरहोली गांव में गया। यहां पर उसकी गांव के युवक मुकेश कुशवाह से मारपीट हो गई। मीणों ने हाईवे पुलिस को फोन कर दिया और आस मोहम्मद को हाईवे पुलिस उठाकर ले गई। बस इसके बाद ही चांदी लूट की वारदात के खुलासे की शुरुआत हो गई।
मुठभेड़ की जगह पड़ी चांदी की बोरी और बाइक, पकड़े गए बदमाश
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने आस मोहम्मद की तलाशी ली तो उसकी जेब से दो पहिया वाहनों की तीन चाबियां बरामद हुईं। इनमें से एक चाबी स्कूटी की थी, जिस पर ओम नम: शिवाय लिखा हुआ था। इस पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत पीड़ित सराफ दीपक अग्रवाल से पूछा कि क्या उसकी लूटी गई स्कूटी की चाबी पर ओम नम: शिवाय लिखा हुआ है। सराफ के हां कहते ही पुलिस ने आस मोहम्मद को गिरफ्त में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस एक के बाद एक बदमाश तक पहुंचती गई।
विज्ञापन
सरेशाम ओवरब्रिज पर हुई थी लूट
- फोटो : अमर उजाला
यमुना में डाल दी थी लूटी हुई स्कूटी
आरोपी अनिल और कृष्ण मुरारी ने ऐसी साजिश रची थी कि यदि वो सफल हो जाते तो पुलिस के लिए वारदात का खुलासा मुश्किल हो जाता। दोनों ने लूट के बाद माल को खुद गलाने की जिम्मेदारी ली थी। स्कूटी को ठिकाने लगाने का काम आस मोहम्मद को सौंप दिया था। आस मोहम्मद स्कूटी लूटने के बाद कुछ समय तक उसे छिपाया और जैसे ही शाम ढली वो स्कूटी लेकर नये यमुना पुल पर पहुंच गया और पुल के ऊपर से ही स्कूटी को यमुना की बीच धार में फेंक दिया। बाद में जब जानकारी मिली तो स्कूटी को निकालने में स्वॉट टीम के प्रभारी तथा उनकी टीम को कई घंटे लग गए। उन्होंने नाविक और गोताखोरों की मदद से स्कूटी को बाहर निकाला।
आरोपी अनिल और कृष्ण मुरारी ने ऐसी साजिश रची थी कि यदि वो सफल हो जाते तो पुलिस के लिए वारदात का खुलासा मुश्किल हो जाता। दोनों ने लूट के बाद माल को खुद गलाने की जिम्मेदारी ली थी। स्कूटी को ठिकाने लगाने का काम आस मोहम्मद को सौंप दिया था। आस मोहम्मद स्कूटी लूटने के बाद कुछ समय तक उसे छिपाया और जैसे ही शाम ढली वो स्कूटी लेकर नये यमुना पुल पर पहुंच गया और पुल के ऊपर से ही स्कूटी को यमुना की बीच धार में फेंक दिया। बाद में जब जानकारी मिली तो स्कूटी को निकालने में स्वॉट टीम के प्रभारी तथा उनकी टीम को कई घंटे लग गए। उन्होंने नाविक और गोताखोरों की मदद से स्कूटी को बाहर निकाला।