सब्सक्राइब करें

Arjuna Award 2020: 'अपराजिता हैं दीप्ति शर्मा, कड़ी मेहनत से पहुंचीं इस मुकाम पर'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 19 Aug 2020 01:01 AM IST
विज्ञापन
cricketer deepti sharma recommended for arjuna award 2020
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
खेल मंत्रालय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवार्ड की सिफारिश किए जाने पर उनके परिवार में खुशी छा गई। आगरा में उनकी कॉलोनी, अवधपुरी, मारुति एस्टेट में मिठाई बांटी गई। मंदिर में दीप जलाए गए। खिलाड़ियों और कोच ने दीप्ति को बधाई दी है। दीप्ति के भाई एवं कोच सुमित शर्मा ने कहा कि उनकी बहन अपराजिता है, उसे यह मुकाम कड़ी मेहनत से मिला है। उसने बचपन से संघर्ष किया है, उसी की बदौलत यह सम्मान मिलने जा रहा है।
Trending Videos
cricketer deepti sharma recommended for arjuna award 2020
परिवार के साथ क्रिकेटर दीप्ति शर्मा - फोटो : Facebook/Deepti Sharma
सुमित शर्मा ने कहा कि दीप्ति की राह में कई रुकावटें आई। कई लोगों ने कहा कि उसे क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए लेकिन वो रूकी नहीं। उसने किसी की परवाह नहीं की। वो सही थी। उसने कड़ी मेहनत की। अब उसे अर्जुन अवार्ड मिलेगा। खेल मंत्रालय ने इसकी सिफारिश की है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
cricketer deepti sharma recommended for arjuna award 2020
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा - फोटो : Facebook/Deepti Sharma
क्रिकेट कमेंट्रटेर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि अर्जुन अवार्ड समिति को भेजी गई सिफारिश के बाद लगभग यह तय हो जाता है कि जिन खिलाड़ियों का नाम सूची में भेजा जाता है, उनकी सिफारिश पर अंतिम मोहर समिति लगा देती है। दीप्ति के साथ ही क्रिकेट टीम की सदस्य आगरा की पूनम यादव को अर्जुन अवार्ड पिछले साल मिला था।
 
cricketer deepti sharma recommended for arjuna award 2020
भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
- सबसे ज्यादा रन बनाए हैं दीप्ति ने
- 54 एक दिवसीय मैचों की 48 पारियों में 1417 रन बनाए।
- 11 बार नाबाद रहीं। सन 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 188 रनों की पारी खेली।
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
- एक शतक और 10 अर्ध शतक बनाए हैं। 54 एक दिवसीय मैचों में 64 विकेट लिए।
- 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर छह विकेट लिए।
- अंतरराष्ट्रीय टी-20 के 48 मैचों की 35 पारियों में 423 रन बाए।
- 12 बार नाबाद रहीं। साथ ही 53 विकेट भी लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दस रन देकर चार विकेट रहा।
विज्ञापन
cricketer deepti sharma recommended for arjuna award 2020
क्रिकेटर्स पूनम यादव, दीप्ति शर्मा
ताजनगरी के हिस्से आ चुके चार अर्जुन अवार्ड
- 1974 में एथलेटिक्स में विजय सिंह चौहान।
- 1990 में हॉकी के लिए जगबीर सिंह 1996 में एथलेटिक्स में अजीत सिंह भदौरिया।
- 2019 में क्रिकेट के लिए पूनम यादव।
- 2020 में क्रिकेट के लिए दीप्ति शर्मा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed