{"_id":"692449ba3ef90e044b0cfbd7","slug":"thief-wearing-burqa-entered-house-businessman-got-information-about-him-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मैरिज एनिवर्सरी की तैयारियों में जुटा था परिवार...तभी बुर्का में दिखा कुछ ऐसा, घर की ओर लगानी पड़ी दाैड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मैरिज एनिवर्सरी की तैयारियों में जुटा था परिवार...तभी बुर्का में दिखा कुछ ऐसा, घर की ओर लगानी पड़ी दाैड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:35 PM IST
सार
परिवार घर से बाहर गया था। बुर्का पहनकर चोर घर में घुस गया। एक के बाद एक तीन ताले भी चोर ने काट दिए। तभी पहुंचे परिजनों ने चोर को पकड़ लिया। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
माैके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज में सूत की मंडी पचौरियान गली क्षेत्र में सोमवार को दिन-दहाड़े पड़ोस का एक युवक बुर्का पहन कर सराफा कारोबारी के बंद घर में घुस गया। उस दौरान कारोबारी के परिजन मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी में व्यस्त थे। अचानक सीसीटीवी कैमरे का अलर्ट बजते ही परिजन घर की ओर दौड़ पड़े और चोर को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
सूत की मंडी पचौरियान गली क्षेत्र में रहने वाले सराफा कारोबारी सुधीर अग्रवाल के परिवार में बुधवार को बेटे विकास और बहू श्वेता अग्रवाल की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी का कार्यक्रम है। उनका पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सोमवार को उनके परिजन तीन मंजिला घर में ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर चले गए।
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में ही रहने वाला युवक दोपहर के समय बुर्का पहन कर घर में घुस गया। युवक छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। वह अपने साथ आवश्यक औजार भी लेकर आया। उसने तीसरी मंजिल पर लगे ताले काटे और नीचे घर में घुसने का प्रयास करने लगा। जैसे ही वह ग्राउंड फ्लोर पर घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आया, वैसे ही उनके मोबाइल पर अलर्ट का अलार्म बजने लगा।
Trending Videos
सूत की मंडी पचौरियान गली क्षेत्र में रहने वाले सराफा कारोबारी सुधीर अग्रवाल के परिवार में बुधवार को बेटे विकास और बहू श्वेता अग्रवाल की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी का कार्यक्रम है। उनका पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सोमवार को उनके परिजन तीन मंजिला घर में ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में ही रहने वाला युवक दोपहर के समय बुर्का पहन कर घर में घुस गया। युवक छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। वह अपने साथ आवश्यक औजार भी लेकर आया। उसने तीसरी मंजिल पर लगे ताले काटे और नीचे घर में घुसने का प्रयास करने लगा। जैसे ही वह ग्राउंड फ्लोर पर घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आया, वैसे ही उनके मोबाइल पर अलर्ट का अलार्म बजने लगा।
अलार्म की आवाज सुनकर परिजन घर की ओर दौड़ पड़े। वे बाहर से ताला खोलकर घर में घुसे और चोर को मौके पर दबोच लिया। तब तक चोर ने तीन ताले काट लिए थे। जब इस बात की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी वहां आ गए। सूचना पर कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कारोबारी के परिजन ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घर में लगे थे सेंसर वाले सीसीटीवी कैमरे
कारोबारी के बेटे मोहित अग्रवाल ने बताया कि घर पर सेंसर वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घर में कोई भी अनजान शख्स आता-जाता है तो कैमरे उसे इंडीकेट करते हैं। दोपहर में मेरे घर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन कैमरे की ओर से बार-बार मेरे मोबाइल पर अलर्ट भेजा जा रहा था। मोबाइल पर अलर्ट आने पर उन्होंने कैमरे की फुटेज देखी तो एक युवक बुर्का पहनकर घूमता दिखा, जो घर के ताले काट रहा था। इस पर परिवार के 8 से 10 लोग घर की ओर दौड़ पड़े और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है। मुख्य ताला न काट पाने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम न दे सका।
ये भी पढ़ें-UP: नौकरी छोड़ी, फिर भी पीछे पड़े थे युवती के घरवाले...दंत चिकित्सक ने इसलिए दी जान; नया अपडेट
घर में लगे थे सेंसर वाले सीसीटीवी कैमरे
कारोबारी के बेटे मोहित अग्रवाल ने बताया कि घर पर सेंसर वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घर में कोई भी अनजान शख्स आता-जाता है तो कैमरे उसे इंडीकेट करते हैं। दोपहर में मेरे घर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन कैमरे की ओर से बार-बार मेरे मोबाइल पर अलर्ट भेजा जा रहा था। मोबाइल पर अलर्ट आने पर उन्होंने कैमरे की फुटेज देखी तो एक युवक बुर्का पहनकर घूमता दिखा, जो घर के ताले काट रहा था। इस पर परिवार के 8 से 10 लोग घर की ओर दौड़ पड़े और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है। मुख्य ताला न काट पाने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम न दे सका।
ये भी पढ़ें-UP: नौकरी छोड़ी, फिर भी पीछे पड़े थे युवती के घरवाले...दंत चिकित्सक ने इसलिए दी जान; नया अपडेट