गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे नगला अनूप निवासी आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। हर किसी की जुबां पर इस हादसे को लेकर चर्चा है। आस-पड़ोस के लोगों को जैसे ही यह खबर मिली, सभी सहम गए। हर कोई जानने का प्रयास करता रहा कि आखिर हादसा कैसे और कहां हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष पूरा परिवार बाबा जाहरवीर की जन्मस्थली गोगा मेडी दर्शन करने जाता था। घर में भी हर सप्ताह बाबा जाहरवीर की पूजा होती थी। कई बार तो बड़े धूमधाम से परिवार ने दर्शन करने के बाद आयोजन भी किया था। लेकिन इस बार यह परिवार लौटकर नहीं आएगा, किसी को नहीं पता था। हादसे में कुल आठ लोग और एक ही परिवार के सात लोगों के जान गंवाने की खबर जब गांव पहुंची तो गांव में मातम का सन्नाटा फैल गया। हर किसी की आंख नम थी और हर जगह इसी हादसे की चर्चा हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद शिवकुमार के रिश्तेदार हरियाणा गये हैं। शनिवार तक शव गांव में आने की उम्मीद है।
हादसे में खत्म हुआ परिवार: बाबा जाहरवीर की पूजा के लिए हर वर्ष जाता था शिवकुमार का परिवार, गांव में मातमी सन्नाटा
ग्रामीणों के मुताबिक 20 अक्तूबर बुधवार शाम सिरसागंज के ग्राम नगला अनूप से गोगा मेडी जात करने के लिए शिवकुमार का परिवार अर्टिगा गाड़ी से गांव से ही रवाना हुआ था। शिवकुमार के साथ उनकी पत्नी मुन्नी देवी (57), पुत्र मनोज उर्फ नीटू (25), रूबी पत्नी मनोज (23), खुशबू (22) पुत्री शिवकुमार, वंशिका (06 माह) पुत्री मनोज, प्रांशु (14) पुत्र सोना देवी, आरती (24) पुत्री शिवकुमार अपने गांव के पास के कोल्ड में पल्लेदारी करने वाले बबलू निवासी बिहार को कार चालक मोनू निवासी ग्राम करहरा अपनी कार से गोगा मेडी लेकर रवाना हुआ।
बृहस्पतिवार को दर्शन करने के बाद सभी लोग घर के लिए वापस आ रहे थे। रास्ते में मोनू ने लघुशंका जाने के लिये गाड़ी को एक होटल के पास एक ट्रक के पीछे खड़ा कर दिया। इसी दौरान आरती भी गाड़ी से बाहर निकल कर खड़ी हो गई। लेकिन पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने गाडी में बैठे सभी लोगों को हादसे की चपेट में ले लिया।
संबंधित खबर...
हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार: फिरोजाबाद के आठ लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे