मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में छात्रा की कथित हत्या के मामले में बुधवार को एसआईटी (विशेष जांच दल) और फोरेंसिक टीम ने नवोदय विद्यालय पहुंचकर चार घंटे छानबीन की। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने छात्रा के बिस्तर और सामान से नमूने लिए। इन नमूनों की जांच कराई जाएगी। वहीं एसआईटी ने विद्यालय स्टाफ से पूछताछ भी की। बुधवार को एसआईटी के सदस्य सुबह साढ़े 11 बजे के करीब जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव पहुंची। एसआईटी अध्यक्ष एडीजी भानु भास्कर के कानपुर लौटने के चलते वे नवोदय नहीं पहुंचे। एसआईटी ने फोरेंसिक टीम के साथ छात्रा के हॉस्टल में छानबीन की। यहां टीम ने छात्र के बिस्तर के साथ-साथ उसके बक्से में रखे कपड़े व अन्य सामान को बारीकी से चेक किया।
मैनपुरी नवोदय छात्रा की मौत का मामला: छात्रा के बिस्तर और सामान से फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने, पूछताछ जारी
प्रयोगशाला में भी फोरेंसिक टीम ने की छानबीन
एसआईटी और फोरेंसिक टीम ने बुधवार को नवोदय विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशालाओं का रुख किया। भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला और रासायनिक विज्ञान की प्रयोगशालाओं में गहनता से छानबीन कर दस नमूने जांच के लिए लिए गए। प्रयोगशालाओं के आसपास भी फोरेंसिक टीम छानबीन करती रही।
पुरानी एसआईटी के सदस्य से ली जानकारी
बुधवार को एसआईटी सदस्यों ने जांच में मदद के लिए पुरानी एसआईटी के सदस्य रहे सीओ एसटीएफ आगरा श्यामकांत को भी बुलाया था। नवोदय में जांच के दौरान वे साथ रही। पूर्व में हुई जांच के संबंध में एसआईटी के सदस्य उनसे जानकारी लेते रहे। एसआईटी के सदस्य उनसे ये जानना चाहते थे कि किन-किन बिंदुओं पर पहले जांच की जा चुकी है और कौन से बिंदु छूट गए थे।
नवोदय में जांच के लिए एडीजी मंगलवार शाम चार बजे पहुंचे थे। इससे पहले सुबह 11 बजे के करीब भी एसआईटी के सदस्य नवोदय पहुंचे थे। एसआईटी में शामिल जांच अधिकारियों ने यहां मुख्य द्वार से लेकर कार्यालय और हॉस्टल स्थित क्राइम सीन की दूरी कदमों से चलकर नापी। इसके साथ ही परिसर की कुल दूरी का भी कदमों से माप लिया। लगभग आधे घंटे ठहरने के बाद एसआईटी के सदस्य वापस लौट गए।
मैनपुरी नवोदय छात्रा की मौत का मामला: फोरेंसिक टीम ने की छानबीन, नौ दिन बाद लौटे एडीजी ने नवोदय पहुंचकर खंगाले सुराग
