आगरा के फतेहपुर सीकरी में भरतपुर के गांव दौलतगढ़ में ढाय में दबकर एक परिवार के 6 सदस्यों में से 4 की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। मृतकों में जेठानी, देवरानी, भतीजा और भतीजा बहू थीं। शव दोपहर में गांव पहुंचे तो परिवार में चीत्कार मच गया। गांव में एक साथ एक ही जगह चारों चिताएं जलीं तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंख नम हो गईं।
सीकरी के गांव नगला उत्तू के अनुकूल (22) पुत्र विजेंद्र सिंह, विमला देवी (45), योगेश कुमारी (22), विनोद देवी (50) की दबने से मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। विनोद देवी और विमला जेठानी-देवरानी थीं, जबकि अनुकूल भतीजा था। योगेश जेठ फौरन सिंह के बेटे अमित की बहू थी। हादसे के बाद भरतपुर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें - UP: पति को सांप ने काटा तो...पत्नी ने नाग-नागिन दोनों को मार डाला, ऐसे लिया बदला; जानकर रह जाएंगे हैरान
{"_id":"6861f9226b0bcc155601c317","slug":"four-corpses-were-lifted-one-by-one-screams-tore-the-heart-whole-village-cried-2025-06-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मौत का सन्नाटा: एक-एक कर उठीं चार अर्थियां, चीत्कार ने चीरा कलेजा; पूरा गांव रो पड़ा...फिर पुलिस ने दिया कंधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौत का सन्नाटा: एक-एक कर उठीं चार अर्थियां, चीत्कार ने चीरा कलेजा; पूरा गांव रो पड़ा...फिर पुलिस ने दिया कंधा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 30 Jun 2025 02:57 PM IST
सार
आगरा के फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में जहां परिवार में हंसी-ठिठोली चल रही थी, वहीं एक हादसे के बाद मौत का सन्नाटा पसर गया। एक-एक कर परिवार के चार सदस्यों की अर्थियां उठीं, तो पूरा गांव रो पड़ा।
विज्ञापन

फतेहपुरसीकरी हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

गांव में जुटी भीड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को गांव में दोपहर लगभग एक बजे लाया गया। परिवार में चीत्कार मच गया। शवयात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के श्मशान घाट पर एक साथ चारों की चिता सजाकर मुखाग्नि परिवार के बंटू ने दी। अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। लोगों का कहना था कि पीड़ित परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। गांववालों ने बताया कि सुबह परिवार के लोग हंसी-खुशी निकले थे। अपनी चाची, ताई के साथ ही अनुकूल भी चला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

यहां पर हुआ हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रोजाना मिट्टी ले जा रहे थे लोग
चंबल जल परियोजना के तहत धौलपुर से भरतपुर की ओर नई पाइपलाइन डाली जा रही है। यह लाइन दौलतगढ़ के खेतों से होकर गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने बिना किसी तरह के बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। कार्यदायी संस्था के मजदूर 15 दिन पूर्व करीब 15 फीट गड्ढा पाइपलाइन डालने के लिए छोड़ गए थे। इसके बाद से ही आसपास के गांव घेवरी, जंगी का नगला, गहनोली मोड़, सामरा, उत्तू, कल्याणपुर, खजूरी आदि के ग्रामीण घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी को खोद कर ले जा रहे थे, जिससे गहरी सुरंग बन गई थी। बरसात के कारण यह धसक गई।
चंबल जल परियोजना के तहत धौलपुर से भरतपुर की ओर नई पाइपलाइन डाली जा रही है। यह लाइन दौलतगढ़ के खेतों से होकर गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने बिना किसी तरह के बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। कार्यदायी संस्था के मजदूर 15 दिन पूर्व करीब 15 फीट गड्ढा पाइपलाइन डालने के लिए छोड़ गए थे। इसके बाद से ही आसपास के गांव घेवरी, जंगी का नगला, गहनोली मोड़, सामरा, उत्तू, कल्याणपुर, खजूरी आदि के ग्रामीण घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी को खोद कर ले जा रहे थे, जिससे गहरी सुरंग बन गई थी। बरसात के कारण यह धसक गई।

एक साल का बेटा चैतन्य
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अबोध चैतन्य को देख छलके लोगों के आंसू
हादसे में इसी परिवार के अमित की पत्नी योगेश भी चल बसी। योगेश का एक साल का बेटा चैतन्य अपने पिता अमित के सीने से लगकर श्मशान घाट लेकर पहुंचा। पिता की गोद में खेल रहे चैतन्य को देखकर अमित बार-बार भावुक हो रहे थे। अमित थककर जमीन पर बैठ गए। पास में ही पत्नी की चिता थी। अबोध चैतन्य कभी हंसता तो कभी मां की याद करते रोता। उसे नहीं पता था कि अब उसके सिर से उसकी मां का साया हमेशा के लिए हट गया है। अमित और खेलते चैतन्य को देख भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी भी अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने चैतन्य को अपनी गोदी में लेना चाहा मगर वह अपने पिता के सीने से चिपक गया। इसे देख श्मशान में मौजूद अन्य लोगों की आंखें छलक पड़ीं।
ये भी पढ़ें - UP: कैसे हुई चंद्रेश की मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप...फंदे पर लटकी मिली लाश; भाई पर भी हुआ था हमला
हादसे में इसी परिवार के अमित की पत्नी योगेश भी चल बसी। योगेश का एक साल का बेटा चैतन्य अपने पिता अमित के सीने से लगकर श्मशान घाट लेकर पहुंचा। पिता की गोद में खेल रहे चैतन्य को देखकर अमित बार-बार भावुक हो रहे थे। अमित थककर जमीन पर बैठ गए। पास में ही पत्नी की चिता थी। अबोध चैतन्य कभी हंसता तो कभी मां की याद करते रोता। उसे नहीं पता था कि अब उसके सिर से उसकी मां का साया हमेशा के लिए हट गया है। अमित और खेलते चैतन्य को देख भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी भी अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने चैतन्य को अपनी गोदी में लेना चाहा मगर वह अपने पिता के सीने से चिपक गया। इसे देख श्मशान में मौजूद अन्य लोगों की आंखें छलक पड़ीं।
ये भी पढ़ें - UP: कैसे हुई चंद्रेश की मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप...फंदे पर लटकी मिली लाश; भाई पर भी हुआ था हमला
विज्ञापन

पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा
थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में हुई चार लोगों की एक हादसे में मृत्यु के बाद थाना पुलिस द्वारा सहृदयता दिखाते हुए मृतकों की अर्थी को को कंधा तो दिया ही साथ ही प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह एवं कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह राठी चिता लगाने के लिए उपले उठाते भी देखे गए।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वो गलती, जिसकी वजह से हो रहे हादसे...सबसे ज्यादा युवाओं की मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में हुई चार लोगों की एक हादसे में मृत्यु के बाद थाना पुलिस द्वारा सहृदयता दिखाते हुए मृतकों की अर्थी को को कंधा तो दिया ही साथ ही प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह एवं कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह राठी चिता लगाने के लिए उपले उठाते भी देखे गए।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वो गलती, जिसकी वजह से हो रहे हादसे...सबसे ज्यादा युवाओं की मौत