सब्सक्राइब करें

Yamuna Expressway Accident: रफ्तार इतनी...फट गए एयर बैग, कार को कटर से काटकर निकालीं गईं दो युवकों की लाशें

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 07 Jun 2025 09:27 AM IST
सार

Yamuna Expressway Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। आगरा से नोएडा जा रही कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्ऱ़ॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार चार में से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 
 

विज्ञापन
Yamuna Expressway Road Accident: Air Bags Burst After Collision Two Youths Died Dead Bodies Taken Out by Cut
रफ्तार का कहर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सप्रेस-वे पीआरवी कर्मी व इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को कार से बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचना दे दी दी है।


शुक्रवार सुबह लगभग 05:30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन-65 (गांव कौलाना) पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से टकरा गई। कार में सवार 4 लोगों में से दिल्ली के मंडोली स्थित नंदनगरी निवासी 26 वर्षीय टैक्सी चालक मोनू और चंडीगढ़ के थाना धनसा के मिलक कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय दीपक गोयल की मौके पर ही मौत हो गई।



 
Trending Videos
Yamuna Expressway Road Accident: Air Bags Burst After Collision Two Youths Died Dead Bodies Taken Out by Cut
यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वहीं उन्नाव के थाना हसनगंज के नसूलपुर निवासी रामू और दिल्ली के साधना नगर निवासी गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी सोनू सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वाहनों को क्रेन की मदद से एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात सुचारू कराया है। एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि हादसा नींद की झपकी लगने या तेज रफ्तार के कारण हुआ है, पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Yamuna Expressway Road Accident: Air Bags Burst After Collision Two Youths Died Dead Bodies Taken Out by Cut
दीपक का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
टायरों का व्यवसाय करता था दीपक गोयल
दीपक गोयल पुराने टायरों को खरीदने-बेचने का काम करता था। वह 3 जून को चंडीगढ़ से बस से अपने कर्मचारी रामू के साथ साले गोलू के यहां दिल्ली आया था। तीनों ने यहां से टैक्सी बुक ,की जिसे चालक मोनू चला रहा था, यहां से सभी टायर खरीदने उन्नाव पहुंचे और गाड़ी लोड कर चंडीगढ़ रवाना की। यह उन्नाव से वापस दिल्ली आ रहे थे, लौटते वक्त यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 65 पर हादसा हो गया। दीपक पर एक 6 वर्षीय पुत्री पाखी है,पत्नी आरती गोयल व परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है।

 
Yamuna Expressway Road Accident: Air Bags Burst After Collision Two Youths Died Dead Bodies Taken Out by Cut
कार हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एयर बैग खुलकर फटे
ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार आगे से आधी से ज्यादा बुरी तरह से फंस गई थी। कार में आगे चालक मोनू व टायर व्यवसायी दीपक गोयल बैठे थे, जिनकी मौत हो गई। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। सीट बेल्ट लगी होने के कारण एयर बैग खुल तो गये मगर फट गये ।
विज्ञापन
Yamuna Expressway Road Accident: Air Bags Burst After Collision Two Youths Died Dead Bodies Taken Out by Cut
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
कार में पीछे बैठे युवक भी हो गए घायल
कार में पीछे बैठे गोलू व रामू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार की खिड़की तोड़ बाहर उन्हें निकाला। पुलिस ने लगभग 1 घंटे तक रेस्क्यू कर कटर मशीन से कार को काटकर चारों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed