
{"_id":"686f2b4ba7d9d78801043c92","slug":"heavy-rain-alert-for-next-48-hours-up-weather-new-update-monsoon-prediction-2025-07-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Heavy Rain in UP: सड़कें जलमग्न...डूब गई रेलवे लाइन, आफत बनकर बरसे मेघ, अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heavy Rain in UP: सड़कें जलमग्न...डूब गई रेलवे लाइन, आफत बनकर बरसे मेघ, अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 10 Jul 2025 10:25 AM IST
सार
UP Rainfall Alert: दो घंटे की रिकाॅर्ड तोड़ बारिश से जहां हाल बिगड़ नजर आया, तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन

बारिश के बाद का हाल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Aaj ka Mausam: मूसलाधार बारिश ने बुधवार को शहर का बुरा हाल कर दिया। दो घंटे में हुए रिकाॅर्ड 41.1 एमएम बारिश से गली, मोहल्ले और पाॅश काॅलोनियाें में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। हाईवे पर भी पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। बुधवार को बारिश के मामले में आगरा प्रदेश में अव्वल रहा। मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दी वहीं, जलभराव ने वाहनों की रफ्तार को थाम दिया। बारिश के बाद करीब दो घंटे तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा। जलभराव में वाहन भी फंस गए। चालक वाहनों काे खींचते हुए नजर आए। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी भरने से व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ। मौसम विभाग अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार व्यक्त कर रहा है।

Trending Videos

जलमग्न हुईं सड़कें
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
टेढ़ी बगिया पर भी नालों के उफनने से गंदा पानी दुकानों में भर गया। नाला काजीपाड़ा, अलबतिया, आवास विकास कालोनी भावना क्लार्क्स इन, हलवाई की बगीची आदि मार्ग पर वाहन फंस गए। वहीं छावनी में भी कई स्थानों पर नाला उफान मारता रहा। वार्ड नंबर 2 स्थित रेनबो स्कूल में पानी भर गया।। इसके साथ टक्कर रोड, सदर, अल्लाह बक्श रोड, नंद टॉकीज और फूल सैय्यद चौराहा पर जलभराव से परेशानी हुई। वाहन फंस गए। राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि जलभराव से राहत के लिए पंप सेट लगाए जा रहे हैं और नाले की सफाई कराई जा रही है, ताकि पानी की निकासी की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

आफत की बारिश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने 13 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून द्रोणी के पश्चिमी निम्न दाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसारित होने से अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार को भी आगरा मंडल में भीरा वर्षा की संभावना मौसम विभाग व्यक्त कर रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने 13 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून द्रोणी के पश्चिमी निम्न दाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसारित होने से अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार को भी आगरा मंडल में भीरा वर्षा की संभावना मौसम विभाग व्यक्त कर रहा है।

जमकर बरसे बदरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जून और जुलाई में जमकर बरसे बदरा
तिथि बारिश
17 जून 33.8 मिमी
29 जून 28 मिमी
30 जून 63 मिमी
1 जुलाई 39 मिमी
9 जुलाई 41.4 मिमी
तिथि बारिश
17 जून 33.8 मिमी
29 जून 28 मिमी
30 जून 63 मिमी
1 जुलाई 39 मिमी
9 जुलाई 41.4 मिमी
विज्ञापन

सबसे ज्यादा आगरा में हुई बारिश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा आगरा में हुई बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को आगरा में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को आगरा में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई