सब्सक्राइब करें

करवा चौथ: 'चांद' का सुहागिनों को बेसब्री से इंतजार, करवा से छलकेगी 172 करोड़ रुपये की 'लक्ष्मी', बाजार हुए गुलजार

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 19 Oct 2021 11:23 AM IST
विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Market For Business Woman Cosmetics
आगरा: करवा चौथ की खरीदारी करतीं महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
loader
करवा चौथ पर इस बार बाजार ने रफ्तार पकड़ी है। अनुमान है कि करवा से 172 करोड़ रुपये की लक्ष्मी छलकेगी। सोना-चांदी का कारोबार फिर से तेजी पकड़ने लगा है। इसके अलावा लहंगे, साड़ियां, चूड़ी, काजल, पाउडर, सिंदूर से लेकर आभूषणों और मोबाइल फोन के बाजार में भी रौनक लौटी है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बाजार में भी तेजी आई है। शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। श्री सर्राफा कमेटी, किनारी बाजार के मंत्री देवेंद्र गोयल का कहना है कि इस बार करवा चौथ में सोने का 100 करोड़ और चांदी का 50 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। इस बार बाजार में रफ्तार आई है। हालांकि पिछले बार की तुलना में यह कम है। आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना है कि लंबे अर्से बाद त्योहारी सीजन में करवा चौथ पर पांच करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। इस बार लहंगे और साड़ियों की बिक्री में तेजी आई है। 
Trending Videos
Karwa Chauth 2021 Market For Business Woman Cosmetics
आगरा के बाजार में खरीदारी करतीं महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
कॉस्मेटिक में दस करोड़ का अनुमान
आगरा कॉस्मेटिक डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गीत चुघ कहते हैं कि लगभग दस करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। चुघ का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में तीस प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Market For Business Woman Cosmetics
आगरा: करवा चौथ से पहले बाजार में खरीदारी करतीं महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
दो करोड़ का होगा मोबाइल कारोबार
शाह मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का कहना है कि करवा चौथ पर इस बार आगरा से दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। सबसे ज्यादा मांग आई फोन की है। एक करोड़ के मोबाइल बिकने के साथ ही एक करोड़ की एसेसरीज बिकने का अनुमान है। 

पांच करोड़ की बिक जाएगी आर्टिफिशियल ज्वेलरी
इमिटेशन ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महामंत्री आलोक आर्य का कहना है कि आर्टिफिशयल ज्वेलरी का कारोबार भी इस बार बढ़ा है। बाजार में पांच सौ रुपये से लेकर बीस हजार रुपये तक कुंडल, चूड़ियां, पायल, अंगूठी, हार आदि की काफी मांग है। लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। 
Karwa Chauth 2021 Market For Business Woman Cosmetics
आगरा: दुकान पर महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
महिलाओं का शृंगार हुआ महंगा 
मेहंदी कोन: पिछले साल 48 से 60 रुपये दर्जन। इस साल 60 से 75 रुपये दर्जन। 
लिपिस्टक: पिछले साल 120 से 500 रुपये दर्जन। इस साल 150 से 600 रुपये दर्जन। 
नेल पॉलिश: पिछले साल 180 से 600 रुपये दर्जन। इस साल 250 से 720 रुपये दर्जन। 
सिंदूर: पिछले साल 95 से 360 रुपये दर्जन। इस साल 120 रुपये से 420 रुपये दर्जन। 
काजल: पिछले साल 120 से 840 रुपये दर्जन। इस साल 160 से 950 रुपये दर्जन। 
फेस पाउडर: पिछले साल 300 रुपये से 700 रुपये दर्जन। इस साल 360 से 800 रुपये दर्जन। 
मस्कारा: पिछले साल 240 रुपये से 600 रुपये दर्जन। इस साल 280 से 680 रुपये दर्जन। 
(सोर्स: आगरा कॉस्मेटिक डीलर एसोसिएशन)
 
विज्ञापन
Karwa Chauth 2021 Market For Business Woman Cosmetics
आगरा: दुकान पर लहंगा देखती महिला - फोटो : अमर उजाला
बाजार में दिख रही तेजी 
पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में काफी तेजी दिख रही है। करवा चौथ से तीन दिन पहले बाजार में और तेजी आएगी। कोरोना के कारण पिछले वर्ष करवाचौथ के कारोबार पर जो असर पड़ा था, इस बार वो गायब है। - मेघराज दियालानी, कॉस्मेटिक्स विक्रेता

आकार लेने लगे करवा
कुम्हारों के चाक पर करवा भी आकार लेने लगे हैं। नामनेर में करवा बनाने वाले कुम्हार रंजीत कुमार का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल करवा बनाने के ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं।

ताजमहल की दीवानगी: चांद की मद्धम रोशनी में चमका ताज, रात्रि दर्शन में पहुंचे पर्यटकों के खिले चेहरे
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed