सब्सक्राइब करें

केबीसी 13: सांसद हेमा मालिनी ने जीते 25 लाख रुपये, मथुरा के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर करेंगी खर्च

अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 15 Oct 2021 12:15 AM IST
विज्ञापन
KBC 13 BJP MP Hema Malini won twenty five lakhs rupees in special episode of KBC
केबीसी 13 में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी
मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोनी टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 13 में 25 लाख रुपये की धनराशि जीती है। सांसद द्वारा जीती गई यह धनराशि मथुरा के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। केबीसी 13 के इस विशेष एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार रात नौ बजे किया जाएगा। 


केबीसी-13: गलत उत्तर से 3.20 लाख रुपये ही जीत सके अनुज अग्रवाल, बोले- मां का सपना किया साकार

इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट हेमा मालिनी और फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी शामिल होंगे। हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी फिल्म 'शोले' के 46 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर आएंगे और इस फिल्म से जुड़े हुए कई किस्से साझा करेंगे। इस शो के एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी से कई सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं। 
Trending Videos
KBC 13 BJP MP Hema Malini won twenty five lakhs rupees in special episode of KBC
केबीसी में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया

केबीसी 13 के इस खास एपिसोड की शुरुआत में होस्ट अमिताभ बच्चन फिल्म शोले के अंदाज में हेमा मालिनी से पूछते हैं कि तुम्हारा नाम क्या है बसंती। इस पर वह इठलाते हुए जवाब देती हैं। उनका जवाब सुनकर सब खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। शो के दौरान शोले फिल्म के प्रसिद्ध डायलॉग अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी ने सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
KBC 13 BJP MP Hema Malini won twenty five lakhs rupees in special episode of KBC
केबीसी 13
केबीसी 13 के इस एपिसोड में फिल्म शोले के काफी चर्चित चित्र भी दिखाए गए हैं। फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने संयुक्त रूप से अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने 25 लाख रुपए की धनराशि जीती है। 
KBC 13 BJP MP Hema Malini won twenty five lakhs rupees in special episode of KBC
भाजपा सांसद हेमा मालिनी - फोटो : अमर उजाला
धनराशि जीतने के बाद हेमा मालिनी ने बताया कि वह मथुरा के गरीब बच्चों की शिक्षा पर इस धनराशि का खर्च करेंगी। इसके लिए उन्होंने एक फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की है। उनका प्रयास है कि इस फाउंडेशन में करीब एक करोड़ की धनराशि एकत्रित की जाए, ताकि उन रुपयों की एफडी बनवाकर उसकी ब्याज से कम से कम 100 बच्चों की फीस का इंतजाम किया जा सके।
विज्ञापन
KBC 13 BJP MP Hema Malini won twenty five lakhs rupees in special episode of KBC
भाजपा सांसद हेमा मालिनी - फोटो : अमर उजाला
हेमा मालिनी के इस पुनीत संकल्प को देखते हुए फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी ने भी अपनी जीती गई साढ़े 12 लाख रुपए की धनराशि फाउंडेशन को देने का फैसला किया है। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा का कहना है कि फाउंडेशन के माध्यम से मथुरा में इंटरमीडिएट तक के बच्चों की शिक्षा की फीस के अलावा गरीब असहाय जरूरतमंद की मदद भी की जाएगी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed