{"_id":"61685c5e7196b133187f8967","slug":"kbc-13-bjp-mp-hema-malini-won-twenty-five-lakhs-rupees-in-special-episode-of-kbc","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"केबीसी 13: सांसद हेमा मालिनी ने जीते 25 लाख रुपये, मथुरा के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर करेंगी खर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केबीसी 13: सांसद हेमा मालिनी ने जीते 25 लाख रुपये, मथुरा के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर करेंगी खर्च
अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 15 Oct 2021 12:15 AM IST
विज्ञापन
केबीसी 13 में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी
मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोनी टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 13 में 25 लाख रुपये की धनराशि जीती है। सांसद द्वारा जीती गई यह धनराशि मथुरा के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। केबीसी 13 के इस विशेष एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार रात नौ बजे किया जाएगा।
Trending Videos
केबीसी में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी
- फोटो : सोशल मीडिया
केबीसी 13 के इस खास एपिसोड की शुरुआत में होस्ट अमिताभ बच्चन फिल्म शोले के अंदाज में हेमा मालिनी से पूछते हैं कि तुम्हारा नाम क्या है बसंती। इस पर वह इठलाते हुए जवाब देती हैं। उनका जवाब सुनकर सब खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। शो के दौरान शोले फिल्म के प्रसिद्ध डायलॉग अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी ने सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केबीसी 13
केबीसी 13 के इस एपिसोड में फिल्म शोले के काफी चर्चित चित्र भी दिखाए गए हैं। फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने संयुक्त रूप से अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने 25 लाख रुपए की धनराशि जीती है।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी
- फोटो : अमर उजाला
धनराशि जीतने के बाद हेमा मालिनी ने बताया कि वह मथुरा के गरीब बच्चों की शिक्षा पर इस धनराशि का खर्च करेंगी। इसके लिए उन्होंने एक फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की है। उनका प्रयास है कि इस फाउंडेशन में करीब एक करोड़ की धनराशि एकत्रित की जाए, ताकि उन रुपयों की एफडी बनवाकर उसकी ब्याज से कम से कम 100 बच्चों की फीस का इंतजाम किया जा सके।
विज्ञापन
भाजपा सांसद हेमा मालिनी
- फोटो : अमर उजाला
हेमा मालिनी के इस पुनीत संकल्प को देखते हुए फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी ने भी अपनी जीती गई साढ़े 12 लाख रुपए की धनराशि फाउंडेशन को देने का फैसला किया है। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा का कहना है कि फाउंडेशन के माध्यम से मथुरा में इंटरमीडिएट तक के बच्चों की शिक्षा की फीस के अलावा गरीब असहाय जरूरतमंद की मदद भी की जाएगी।