सब्सक्राइब करें

Agra Fire: गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, सिलिंडरों में धमाकों से दहले लोग; झुलस गईं दो महिला श्रमिक

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 15 Nov 2024 09:39 AM IST
सार

आगरा के फाउंड्री नगर में गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस आग में दो महिला श्रमिक झुलस गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

विज्ञापन
massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt
Agra Fire - फोटो : अमर उजाला
loader
आगरा के फाउंड्री नगर स्थित संजीव नगर में बृहस्पतिवार दोपहर को वेल्डिंग की चिंगारी से गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। लपटें और धुआं देखकर इलाके के लोग दहशत में आ गए। परिसर में बने आवास में रखे घरेलू सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गए। दो महिला श्रमिक झुलस गईं। फायरकर्मी बाल-बाल बचे। 8 दमकलों ने 7 घंटे में आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, फैक्टरी में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे। फायर एनओसी के बिना रिहायशी इलाके में चल रही थी। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गांधी नगर निवासी अंकित अग्रवाल की पैक होम इंटरप्राइजेज के नाम से यह फैक्टरी है। इसमें गत्तों से डिब्बे और कार्टन बनाए जाते हैं। इन पर कंपनी के नाम भी प्रिंट किए जाते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर 12:30 बजे 40 से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। तभी हादसा हुआ। बताया गया कि प्रिंट करने वाली मशीन पर वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी चिंगारी निकली। इससे गत्तों ने आग पकड़ ली।
 
Trending Videos
massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt
Agra Fire - फोटो : अमर उजाला
लपटें और धुआं निकलने लगा। इस पर कर्मचारी आए। आग बुझाने लगे। मगर, कोई फायदा नहीं हुआ। कर्मचारी मनीषा शर्मा और ज्योति झुलस गईं। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आ गई। कर्मचारी बाहर भाग गए। धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोग घरों से निकल आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt
Agra Fire - फोटो : अमर उजाला
धमाके में बच गए दमकलकर्मी
आग की सूचना पर 7-8 दमकल पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकलकर्मी अंदर गए। फैक्टरी के गार्ड भी परिसर में आवास में रहते हैं। इनके आवास में घरेलू गैस सिलिंडर रखा हुआ था। वह तेज धमाके के साथ फट गया। इससे टिनशेड उड़ गई। दीवारों में दरार आ गईं। दमकलकर्मी बच गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। एक और धमाका हो गया। इस पर लोग भाग खड़े हुए।
massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt
Agra Fire - फोटो : अमर उजाला
रह-रहकर भड़क रही आग
दमकलकर्मियों ने साहस का परिचय दिया। वह आग बुझाने में जुटे रहे। अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकलों को माैके पर भेजा गया था। शाम तकरीबन 7 बजे आग पर काबू कर लिया गया। हालांकि आग गत्तों में लगी होने के कारण रह-रहकर भड़क रही थी। इसलिए दो दमकल माैके पर ही माैजूद रहीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फैक्टरी रिहायशी इलाके में चल रही थी। इसके लिए विभाग से कोई एनओसी भी नहीं ली गई। आग बुझाने के इंतजाम भी नहीं थे। फैक्टरी मालिक को नोटिस दिया जाएगा। वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग लगना बताया गया है।
विज्ञापन
massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt
Agra Fire - फोटो : अमर उजाला
दीवार तोड़कर डाला पानी
आग को काबू करना आसान नहीं था। इस पर दो दमकल ने आगे और दो ने पीछे की तरफ दीवार तोड़कर पानी डाला। आसपास की फैक्टरियों से पानी लिया जाने लगा। एक बैटरी फैक्टरी भी आग की चपेट में आने से बच गई। क्षेत्र में कई आवास भी थे। उन्हें डर सता रहा था कि धुएं से दिक्कत न हो जाए। पुलिस ने लोगों को दूर कर दिया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed