सब्सक्राइब करें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नुक्कड़ नाटक से बताया वोट का महत्व, मतदाताओं से योग्य प्रत्याशी चुनने की अपील, तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 26 Jan 2022 12:05 AM IST
विज्ञापन
National Voters Day Take Oath For Caste Vote
वोट डालने की अपील करतीं छात्राएं - फोटो : अमर उजाला

सारे काम छोड़ देना.. सबसे पहले वोट देना। लोकतंत्र का आधार... मतदान का अधिकार। सही बनें... योग्य चुनें। इन नारों से मंगलवार को सूरसदन गूंज उठा। मौका था 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का। जहां एक तरफ चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनने के लिए जागरूक किया गया, दूसरी तरफ युवा, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।


सूरसदन प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे अतिथियों के लिए स्वागत गीत से समारोह शुरू हुआ। फिर मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया। सेंट जॉस कॉलेज एनएसएस इकाई ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनावों में इस्तेमाल होने वाले धन बल पर व्यंग्य करते हुए लोगों को उनके वोट का महत्व समझाया। योग्य उम्मीदवार चुनने की अपील की गई। 
इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति-13 की विजेता व जिला आइकन हिमानी बुंदेला ने संदेश देते हुए कहा चुनाव में जितना योगदान सामान्य मतदाता का होता है उतना ही दिव्यांग का। उन्होंने लोगों से बिना किसी लोभ-लालच के मतदान करने की अपील की।

Trending Videos
National Voters Day Take Oath For Caste Vote
सूरसदन में लोगों को किया सम्मानित - फोटो : अमर उजाला
पूर्व ओलंपियन, यश भारती एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जिला आइकन जगबीर सिंह ने 10 फरवरी को सबसे पहले मतदान फिर अन्य अन्य काम करने की अपील की। दोनों जिला आइकन को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण ने सम्मानित किया। पहली बार वोटर बने युवाओं को मतदाता पहचानपत्र प्रदान किए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
National Voters Day Take Oath For Caste Vote
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह - फोटो : अमर उजाला
मोहल्ले के लिए बनें आइकन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी लोग भय मुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दें। आसपास और मुहल्ले के लिए आइकन बनें। लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। 
National Voters Day Take Oath For Caste Vote
आगरा: सम्मानित लोगों के साथ आईजी - फोटो : अमर उजाला
इन्हें किया सम्मानित
समारोह में बीएलओ चुन्नीलाल माथुर, संतोष कुमार, अशोक कुमार शर्मा, हरीश कुमार, धर्मन सिंह, रेखा वर्मा, हेमा यादव, पुष्पा गोयल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मतदाता एक्सप्रेस के जरिये जन जागरूकता के लिए क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीना राबर्ट्स, गोपीचंद शिवहरे की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी गर्ग, आदर्श समाज कॉलेज बाह के प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित, डॉ. एसके सिंह, रत्न मुनि के डॉ. अनिल वशिष्ट, डॉ. रामवीर सिंह चौहान, डॉ. रचिता शर्मा, जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह को सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार, मनोज कुमार, लोकेश कुमार व भावना सिंह को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।  
विज्ञापन
National Voters Day Take Oath For Caste Vote
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक - फोटो : अमर उजाला
शिक्षण संस्थानों की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से कार्यक्रम आयोजित किए गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘बनो देश के भाग्य विधाता, जागो प्यारे मतदाता’ आदि संदेश दिए। पोस्टर, स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भी मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की। प्राचार्यों और शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं को मतदान के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। 
आगरा कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कॉलेज प्रागंण के अलावा राजामंडी चौराहा और एसएन मेडिकल कॉलेज के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबी, नारी उत्पीड़न, बेरोजगारी समस्याओं की झांकी प्रस्तुत की। यह संदेश दिया कि यदि हम प्रदेश और देश का विकास चाहते हैं तो, लालच में आए बिना मतदान करें। साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को चुनने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने कैडेट्स को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed