सब्सक्राइब करें

एशियाई जलीय पक्षी गणना-2022: मथुरा के जोधपुर झाल पर बढ़े जलीय पक्षी, आगरा के सूर सरोवर में घटे

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 25 Jan 2022 02:47 PM IST
विज्ञापन
number of aquatic birds increased in Jodhpur Jhal of Mathura
सूर सरोवर में जलीय पक्षी

तीन दिन तक आगरा क्षेत्र के तीन वेटलैंड (आर्द्रभूमि) पर चली जलीय पक्षियों की गणना का काम पूरा हो गया। इसमें सूर सरोवर पक्षी विहार पर जलीय पक्षियों की संख्या बीते साल से कम दर्ज की गई, जबकि पास के जोधपुर झाल में जलीय पक्षियों की संख्या में इजाफा हुआ है। सूर सरोवर पक्षी विहार में नॉर्दन शॉवलर और पेलिकन की संख्या सबसे ज्यादा पाई गईं।



वेटलैंड्स इंटरनेशनल ने तीन दिन तक गणना की। बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी, नेशनल चंबल सेंक्चुअरी प्रोजेक्ट और वन विभाग की टीमें लगीं। वेटलैंड्स इंटरनेशनल के पक्षी विशेषज्ञ टीके रॉय व बीआरडीएस के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने बताया कि गणना के दौरान पहचान के लिए दूरबीन, टेलीस्कोप और उच्च क्षमता के लैंस युक्त केमरों का उपयोग किया गया। इसमें डॉ. श्रीनू, समी सैयद, नेहा शर्मा, हिमांशी सागर, निधि यादव, पलक, अनुज यादव, सुधांशु, कमलेन्द्र, शिवेंद्र, सूरज, काजल व सुनीता आदि का सहयोग रहा।

Trending Videos
number of aquatic birds increased in Jodhpur Jhal of Mathura
सूर सरोवर में जलीय पक्षी - फोटो : अमर उजाला
सूर सरोवर पर नॉर्दन शॉवलर, पेलिकन ज्यादा
सूर सरोवर पक्षी विहार में 60 प्रजातियों की पहचान की गई। इनमें 32 प्रवासी और 28 अप्रवासी हैं। यहां नॉर्दन शॉवलर 572 और पेलिकन 424 पाए गए। इसके अलावा कॉमन टील 255, बार हेडेड गूज 154, टैमिनिक स्टिंट 81 और नॉर्दन पिनटेल 50 रहीं। जोधपुर झाल में 51 प्रजातियां पाईं गईं। इनमें 29 प्रवासी, 22 स्थानीय प्रजातियां पाई गईं। समान पक्षी विहार में 49 प्रजातियों में से 27 प्रवासी और 25 स्थानीय प्रजातियां थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
number of aquatic birds increased in Jodhpur Jhal of Mathura
जोधपुर झाल में पक्षी - फोटो : अमर उजाला
जोधपुर झाल पर कॉमन टील, बार हेडेड गूज ज्यादा
जोधपुर झाल पर कॉमन टील 434, बार हेडेड गूज 192, यलो वेगटेल 55, रफ 42, गेडवाल 34 और नॉर्दन शोवलर 25 की संख्या पाई गई। इसके अलावा स्पून-बिल, नोर्दन पिनटेल, पेन्टेड स्टार्क, रूडी शेल्डक व ब्लैक टेल्ड गोडविट भी रिकॉर्ड किए गए। जोधपुर झाल पर पिछली साल से प्रजातियों व संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
number of aquatic birds increased in Jodhpur Jhal of Mathura
कीठम झील में जलीय पक्षी - फोटो : अमर उजाला
कीठम में इस साल कम पक्षी पहुंचे
पारिस्थितिकी विशेषज्ञ टीके रॉय ने बताया कि जोधपुर झाल और समान पक्षी विहार में जलीय प्रजातियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि सूर सरोवर में कमी पाई गई। इस बार सूर सरोवर की कीठम झील में बीते साल से कम पक्षी पहुंचे हैं। 
विज्ञापन
number of aquatic birds increased in Jodhpur Jhal of Mathura
कीठम झील में प्रवासी पक्षी - फोटो : अमर उजाला
संख्या में अंतर के स्थानीय कारण 
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि प्रवासी पक्षियों का माइग्रेशन सेंट्रल एशियन फ्लाई वे से होता है। सूर सरोवर पक्षी विहार, जोधपुर झाल और समान पक्षी विहार इसी फ्लाई वे के रूट पर है। स्थानीय कारकों के कारण इनकी संख्या में कमी और बढ़ोतरी हुई है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed