सब्सक्राइब करें

अंधेरगर्दी: अस्पतालों ने नहीं बताया बेड का ब्योरा, नो बेड का नोटिस चस्पा, मरीज हो रहे परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 05 May 2021 11:08 AM IST
सार

इलाज में लापरवाही और मरीजों को भर्ती नहीं करने पर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने 27 अप्रैल को 20 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कोविड केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया था।

विज्ञापन
Private Covid Hospitals Not Paste The List Of Empty Beds Two Time A Day
अस्पताल में बेड न मिलने पर एंबुलेंस में लेटा मरीज - फोटो : अमर उजाला
आगरा में मरीजों को कोविड अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। भर्ती के लिए आ रहे मरीजों को लौटाया जा रहा है। कहीं नो-बेड का नोटिस चस्पा है। तो कहीं मौखिक रूप से मना किया जा रहा है। डीएम के आदेश के बाद भी कई अस्पतालों ने बेड की स्थिति को लेकर सूचना चस्पा नहीं की है। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि डीएम ने इस जिन अस्पतालों ने सूचना सार्वजनिक नहीं की है उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्हें कोविड पैनल से हटाया जाएगा। सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
Private Covid Hospitals Not Paste The List Of Empty Beds Two Time A Day
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह - फोटो : अमर उजाला
क्या थे आदेश
इलाज में लापरवाही और मरीजों को भर्ती नहीं करने पर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने 27 अप्रैल को 20 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कोविड केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर कोई अस्पताल नो बेड या नो ऑक्सीजन का नोटिस लगाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं 1 मई को डीएम ने कोविड अस्पतालों को निर्देश दिए थे कि उन्हें अस्पताल के बाहर दिन में दो बार बेड की उपलब्धता की सूचना चस्पा करनी होगी। इसमें जानकारी देनी थी कि कितने बेड भरे और कितने खाली हैं। लेकिन अभी तक कई अस्पतालों ने इस पर अमल नहीं किया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Private Covid Hospitals Not Paste The List Of Empty Beds Two Time A Day
एंबुलेंस में लेटा मरीज - फोटो : अमर उजाला
बेड नहीं मिलने से बिगड़ी हालत
मेरी मां को बुखार है। सांस फूल रही है। मैं दो दिन से बेड के लिए 10 अस्पतालों में फोन कर चुका। बेड नहीं मिला। मां की तबियत लगातार बिगड़ रही है। - गोपाल शर्मा, साकेत कॉलोनी 

घर में ही कर रहे इलाज
मेरे पिता गुर्दा रोगी है। डायलिसिस के दौरान उन्हें बुखार आ गया। कोविड लक्षण हैं। बेड नहीं मिला। घर में ही उनका उपचार करना पड़ रहा है। - मनीषा गुप्ता, एडीए हाइट्स
 
Private Covid Hospitals Not Paste The List Of Empty Beds Two Time A Day
अस्पताल से मरीज को ले जाते तीमारदार - फोटो : अमर उजाला
आठ अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं
कोविड अस्पतालों में कहीं नो-बेड का नोटिस चस्पा है। तो कहीं मौखिक रूप से मना किया जा रहा है। ऐसे में बेड के लिए भटकते मरीजों की जान के लिए जोखिम बढ़ गया है। जिले में 25 निजी कोविड और पांच सरकारी अस्पताल हैं। जिनमें 2345 बेड हैं। एसएन में 315 बेड में 95% भरे हुए हैं। मंगलवार को अमर उजाला पड़ताल में आठ निजी कोविड अस्पताल ऐसे मिले जहां एक बेड भी खाली नहीं था। इन अस्पतालों ने रिक्त बेड की सूचना सार्वजनिक नहीं की। सुबह 10 बजे तक कोविड पोर्टल पर दर्ज इन अस्पतालों में शून्य बेड खाली हैं। एक चिकित्सक ने बताया कि जब बेड ही नहीं हैं तो मरीजों को भर्ती करने के लिए मना करना पड़ रहा है। हम मजबूर हैं। कोविड पोर्टल के मुताबिक आठ निजी कोविड अस्पतालों में बेड उपलब्ध ही नहीं हैं। ये रेनबो हॉस्पिटल (बेड क्षमता-50), जेडी हॉस्पिटल (30), रवि हॉस्पिटल (40), नयति हॉस्पिटल (33), पारस हॉस्पिटल (30), रश्मि मेडिकेयर (50), उपाध्याय हॉस्पिटल (50), पुरुषोत्तम दास अस्पताल (31) हैं। डीएम ने बताया कि मरीजों को बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कल से एक और नया हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा। इसमें 250 बेड हैं। जल्द और कोविड अस्पतालों को भी जोड़ा जा सकता है।
विज्ञापन
Private Covid Hospitals Not Paste The List Of Empty Beds Two Time A Day
मरीज को भर्ती नहीं करने पर परेशान हुए तीमारदार - फोटो : अमर उजाला
13 हॉस्पिटलों के चक्कर लगाए, भर्ती नहीं किया मरीज 
टीला शेख मन्नू निवासी रितेश सोनकर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला कि उनके पिता मदन कुमार की तबियत 16 अप्रैल को खराब हुई थी। आगरा में 13 अस्पतालों के चक्कर लगाए, कहीं भर्ती नहीं किया गया। 17 को शाम आठ बजे मथुरा एक अस्पताल में मुश्किल से भर्ती कराया। अगले दिन सुबह पांच बजे उनका निधन हो गया। अस्पताल ने 49200 रुपये का बिल बना दिया। एंबुलेंस वाले ने आगरा से मथुरा शव लाने के 5500 रुपये लिए।

ये भी पढ़ें- आगरा: निजी कोविड हॉस्पिटलों को दिन में दो बार चस्पा करनी होगी खाली बेडों की सूची
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed