सब्सक्राइब करें

बारिश ने बदला ब्रज के मौसम का मिजाज: खेतों में पानी भरने से किसान परेशान, इन जनपदों में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 18 Oct 2021 03:11 PM IST
विज्ञापन
Rain Hits In Agra Division At Monday Know Weather Forecast For Next Two Days
ब्रज का मौसम: आगरा मंडल में बारिश का हाल - फोटो : अमर उजाला
दो दिन की बारिश से आगरा में मौसम सुहाना हो गया है। रविवार सुबह शुरू हुई बारिश सोमवार को भी होती रही। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास कराया। रविवार सुबह से शाम तक कुल 7.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पांच डिग्री सेल्सियस तापमान लुढ़क गया। वहीं तीन दिनों से प्रदेश के सबसे प्रदूषिण शहरों में शुमार आगरा की हवा की गुणवत्ता भी बारिश ने सुधार दी है। बदले मौसम के बाद हुई बारिश से धूल कणों में एकदम कमी आ गई। इससे प्रदूषण कम हुआ है। शहर में संजय प्लेस, आवास विकास कॉलोनी, मनोहरपुर, ताजगंज और रोहता जैसी जगहों पर सूक्ष्म कण पीएम 2.5 की मात्रा 325 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर थी, जो सुबह की बारिश के बाद एकदम नीचे  40 माइक्रोग्राम पर आ गई। दोपहर की बारिश के बाद सूक्ष्म कण पीएम 2.5 की मात्रा महज 16 रह गई। वहीं किसानों की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है। आगरा में देहात क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर के कुछ लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा में नाला काजीपाड़ा में कतरन की वजह से जलभराव हो गया और वहां से निकलने वालों को फिसलन के बीच गुजरना पड़ा। अगली स्लाइड में देखिए ब्रज में बारिश का असर...

 
Trending Videos
Rain Hits In Agra Division At Monday Know Weather Forecast For Next Two Days
एटा में खेत में बिछ गई फसल - फोटो : अमर उजाला
एटा में उमसभरी गर्मी से मिला राहत

एटा में रविवार को मौसम बदल गया था। सोमवार को भी बारिश जनपद में देखने को मिली। रविवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर में जलभराव की समस्या देखने को मिली। वहीं सोमवार को भी ऐसा ही हाल मिला। शहर में घंटाघर, मैनगंज, सब्जी मंडी, गांधी मार्केट आदि बाजारों में पानी भरने के कारण राहगीरों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा। जबकि अवंतीबाई नगर, भगीपुर और सुनहरी नगर, किदवई नगर, शांतिनगर, वर्मा नगर आदि इलाकों की कई गलियों में जलभराव हो गया। जहां सीवर लाइन कार्य के लिए खोदाई कर मिट्टी डाली गई है, वहां फिसलन, कीचड़ और दलदल जैसे हालात बन गए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेत पानी से भर गए। किसान चिंतित दिखे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rain Hits In Agra Division At Monday Know Weather Forecast For Next Two Days
फिरोजाबाद में खेत से पानी निकालता किसान - फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद में किसान परेशान

सोमवार को सुहागनगरी में काली घटाएं तेज हवा के साथ बरस पड़ीं। बारिश होने के साथ मौसम में नमीं आ गई। सरसों की फसल की बुवाई कर चुके किसानों के चेहरों पर जरूर चिंता का भाव दिखाई दिए। आलू के साथ गेहूं की फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार कर चुके किसान चिंतित दिखे। बारिश के कारण मौसम ठंडक भरा हो गया। बारिश होने के साथ किसानों के चेहरों पर चिंता का भाव जरूर दिखाई दिया। क्योंकि उन दिनों किसान दिनरात एक करके गेहूं, जौ, सरसों के साथ आलू की फसल की बुवाई करने में जुटा है। जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने कहा कि कम बारिश होने के कारण किसानों को ज्यादा हानि नहीं होगी। यदि ज्यादा बारिश हुई तो किसानों को अधिक हानि होगी। 

Rain Hits In Agra Division At Monday Know Weather Forecast For Next Two Days
कासगंज में बारिश से भरा पानी - फोटो : अमर उजाला

कासगंज बारिश ने बदला मौसम
कासगंज में सोमवार को पूरे दिन बारिश का सिलसिला चलता रहा। बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का पूर्वानुमान बताया था। सोमवार को तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का सोमवार और मंगलवार को बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के कारण कई जगह जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से खेतीबाड़ी को नुकसान बताया गया है। क्योंकि इस समय धान की कटाई और फसल निकासी का काम किया जा रहा है। वहीं खेतों में इस समय सरसों की बुवाई भी हो रही है। इससे खेतों में सरसों का बीज खराब होने की आशंका है।

विज्ञापन
Rain Hits In Agra Division At Monday Know Weather Forecast For Next Two Days
मैनपुरी में बारिश के बीच सड़क से निकलते वाहन - फोटो : अमर उजाला

मैनपुरी में गिरा तापमान 
मैनपुरी में रविवार शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। रविवार रात को रुक-रुक कर सामान्य बारिश हुई, वहीं सोमवार को दिन में रिमझिम बारिश हुई। जिलेभर में कुल 22.5 मिली मीटर बारिश हुई। बारिश से धान और बाजरा की फसल को नुकसान हुआ है। सोमवार में दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर तक कुल 22.5 मिली मीटर बारिश हुई है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल बिछ गई। वहीं खेतों में कटी पड़ी फसलें भी भीग गईं। इससे किसान नुकसान की संभावना जता रहे हैं। वहीं बारिश के कारण बाजरा की फसल में भी नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं। सीतापुर के किसान रामचंद्र का कहना है कि जिन्होंने एक-दो दिन पहले ही सरसों की बुवाई की थी, उन्हें भी इस बारिश से नुकसान होगा। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed