बारिश ने बदला ब्रज के मौसम का मिजाज: खेतों में पानी भरने से किसान परेशान, इन जनपदों में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, तस्वीरें
एटा में रविवार को मौसम बदल गया था। सोमवार को भी बारिश जनपद में देखने को मिली। रविवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर में जलभराव की समस्या देखने को मिली। वहीं सोमवार को भी ऐसा ही हाल मिला। शहर में घंटाघर, मैनगंज, सब्जी मंडी, गांधी मार्केट आदि बाजारों में पानी भरने के कारण राहगीरों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा। जबकि अवंतीबाई नगर, भगीपुर और सुनहरी नगर, किदवई नगर, शांतिनगर, वर्मा नगर आदि इलाकों की कई गलियों में जलभराव हो गया। जहां सीवर लाइन कार्य के लिए खोदाई कर मिट्टी डाली गई है, वहां फिसलन, कीचड़ और दलदल जैसे हालात बन गए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेत पानी से भर गए। किसान चिंतित दिखे।
सोमवार को सुहागनगरी में काली घटाएं तेज हवा के साथ बरस पड़ीं। बारिश होने के साथ मौसम में नमीं आ गई। सरसों की फसल की बुवाई कर चुके किसानों के चेहरों पर जरूर चिंता का भाव दिखाई दिए। आलू के साथ गेहूं की फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार कर चुके किसान चिंतित दिखे। बारिश के कारण मौसम ठंडक भरा हो गया। बारिश होने के साथ किसानों के चेहरों पर चिंता का भाव जरूर दिखाई दिया। क्योंकि उन दिनों किसान दिनरात एक करके गेहूं, जौ, सरसों के साथ आलू की फसल की बुवाई करने में जुटा है। जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने कहा कि कम बारिश होने के कारण किसानों को ज्यादा हानि नहीं होगी। यदि ज्यादा बारिश हुई तो किसानों को अधिक हानि होगी।
कासगंज बारिश ने बदला मौसम
कासगंज में सोमवार को पूरे दिन बारिश का सिलसिला चलता रहा। बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का पूर्वानुमान बताया था। सोमवार को तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का सोमवार और मंगलवार को बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के कारण कई जगह जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से खेतीबाड़ी को नुकसान बताया गया है। क्योंकि इस समय धान की कटाई और फसल निकासी का काम किया जा रहा है। वहीं खेतों में इस समय सरसों की बुवाई भी हो रही है। इससे खेतों में सरसों का बीज खराब होने की आशंका है।
मैनपुरी में गिरा तापमान
मैनपुरी में रविवार शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। रविवार रात को रुक-रुक कर सामान्य बारिश हुई, वहीं सोमवार को दिन में रिमझिम बारिश हुई। जिलेभर में कुल 22.5 मिली मीटर बारिश हुई। बारिश से धान और बाजरा की फसल को नुकसान हुआ है। सोमवार में दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर तक कुल 22.5 मिली मीटर बारिश हुई है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल बिछ गई। वहीं खेतों में कटी पड़ी फसलें भी भीग गईं। इससे किसान नुकसान की संभावना जता रहे हैं। वहीं बारिश के कारण बाजरा की फसल में भी नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं। सीतापुर के किसान रामचंद्र का कहना है कि जिन्होंने एक-दो दिन पहले ही सरसों की बुवाई की थी, उन्हें भी इस बारिश से नुकसान होगा।