सब्सक्राइब करें

कोरोना का प्रकोप: ब्रज में बंद हुए भक्तों के लिए मंदिरों के पट, श्रीकृष्ण जन्मस्थान 24 मई तक रहेगा बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 10 May 2021 12:11 AM IST
सार

श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि पहले मंदिर को 9 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है। 

विज्ञापन
Shri Krishna Janam Sthan Will Closed For Devotees Till 24 May
श्रीकृष्ण जन्मस्थान - फोटो : Amar Ujala
मथुरा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप व राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही गंभीरता के दृष्टिगत श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के दर्शन आम भक्तों के 24 मई तक के लिए बंद रहेंगे। श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि पहले मंदिर को 9 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है। कपिल शर्मा ने भक्तों से व्यापक जनहित में लॉक डाउन सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन करने व कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया है। वहीं 20 मई तक ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद रखे गए हैं। मंदिर के सेवायत पूजा अर्चना करते रहेंगे। प्राचीन केशवदेव मंदिर को भी 21 मई तक बंद रखने पर सहमति बन गई है। यहां ठाकुरजी की सेवा अंदर ही चलती रहेगी। गौरतलब है कि विगत वर्ष भी लॉकडाउन में कई महीनों तक मथुरा में मंदिरों के पट बंद रहे थे।
Trending Videos
Shri Krishna Janam Sthan Will Closed For Devotees Till 24 May
गोवर्धन स्थित दानघाटी मंदिर - फोटो : अमर उजाला
गिरिराज परिक्रमा बंद 
सप्तकोसीय गिरिराज परिक्रमा लॉकडाउन के चलते बंद है। रोजाना परिक्रमा करने के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के कदम थम गए है। इससे व्यापारी वर्ग परेशान है। पंडा-पुजारियों को अपना परिवार चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंडा-पुजारियों का ध्यान सरकार की ओर लगा हुआ है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा खाद्य सामग्री बांट कर उन्हें राहत दी थी। इस बार कोई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की सुध नहीं ले रहा है। मंदिर-मठों के पट बंद होने से पंडा पुजारियों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने की समस्या पैदा हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shri Krishna Janam Sthan Will Closed For Devotees Till 24 May
द्वारिकाधीश मंदिर - फोटो : अमर उजाला
20 मई तक बंद रहेगा द्वारिकाधीश मंदिर, अंदर चलती रहेंगी सेवा 
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय का ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर अभी आम भक्तों के लिए नहीं खुलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने बाहरी भक्तों के लिए 20 मई तक मंदिर के दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के आदेशानुसार और कांकरोली युवराज गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार की गाइडलाइन व मथुरा जनपद में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अभी 20 मई तक भक्तों के लिए दर्शन न खोलने का निर्णय लिया गया है। ठाकुरजी की सेवा अंदर ही अंदर चलती रहेगी। 
 
Shri Krishna Janam Sthan Will Closed For Devotees Till 24 May
प्राचीन केशवदेव मंदिर में सजावट - फोटो : अमर उजाला
21 मई तक प्राचीन केशवदेव मंदिर भी बंद 
प्राचीन केशवदेव मंदिर को भी 21 मई तक बंद रखने पर सहमति बनी है। रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में कमेटी अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि सरकार ने भी 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है, इसलिए मंदिर को 21 मई तक बंद रखा जाएगा। अंदर ही ठाकुरजी की सेवा चलेगी। 
विज्ञापन
Shri Krishna Janam Sthan Will Closed For Devotees Till 24 May
केशवदेव मंदिर में फूल बंगला के मध्य विराजे ठाकुरजी (फाइल) - फोटो : अमर उजाला
अध्यक्षता कर रहे सुरेश अग्रवाल ने भक्तगणों से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह कोरोना काल में घर पर ही भगवान का ध्यान करें। मंदिर प्रवक्ता नारायण प्रसाद शर्मा, सेवायत श्यामाचरण गोस्वामी, बिहारी लाल गोस्वामी, मुन्नी लाल गोस्वामी, शंकर लाल गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, जीएस गोस्वामी, महेश गोयल, बीएल गुप्ता, रमनलाल गुप्ता, प्रवीण झिंगरन, दिलीप पांडे, डॉ. अमित गोस्वामी, कृष्ण गोपाल शर्मा आदि थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed