ताजनगरी में सोमवार को सीजन का पहला कोहरा पड़ा, जिसमें दृश्यता 100 मीटर से कम दर्ज की गई। सुबह सात बजे सूर्योदय के बाद भी हाइवे, एक्सप्रेसवे, यमुना नदी के किनारे और शहर के बाहरी हिस्सों में कोहरा घना रहा, जहां दृश्यता में कमी रही। शहर में कोहरा तो रहा, लेकिन दृश्यता बेहतर रही। ताजमहल सुबह कोहरे के कारण पर्यटकों को रॉयल गेट के प्लेटफार्म से नजर नहीं आ पाया। सुबह नौ बजे के बाद जब धूप तेज हुई, तब सबसे पहले गुंबद नजर आया और फिर सेंट्रल टैंक से आगे जाने पर ताज का अक्श नजर आने लगा। रॉयल गेट से दोपहर में स्पष्ट रूप से ताजमहल दिखा। ताजमहल पर सूर्योदय के समय लालिमा के साथ फोटोग्राफी करने की उम्मीद लगाए पर्यटकों को कोहरे के कारण निराश होना पड़ा और 10 बजे तक फोटोग्राफी के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं सर्दी भी बढ़ गई है, जिससे पर्यटक ठिठुरते नजर आए।
Fog in Agra: सीजन के पहले कोहरे की चादर से झांका ताजमहल, जानिए अगले दो दिनों के मौसम का हाल
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 19 Dec 2022 08:59 PM IST
विज्ञापन

