{"_id":"68970755906de84b8a031345","slug":"up-news-bsc-student-divyanshi-dies-13-days-after-being-shot-by-stalker-in-mainpuri-temple-2025-08-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: पढ़ना चाहती थी दिव्यांशी... एकतरफा प्यार में आशिक ने मार डाला; शादी होने की बात से बौखला गया था वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पढ़ना चाहती थी दिव्यांशी... एकतरफा प्यार में आशिक ने मार डाला; शादी होने की बात से बौखला गया था वो
अमर उजाला नेटवर्क, मैनपुरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 09 Aug 2025 02:06 PM IST
सार
मैनपुरी में एकतरफा प्यार ने छात्रा की जान ले ली। सिरफिरे आशिक की गोली लगने से घायल दिव्यांशी ने 13वें दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आशिक दिव्यांशी की शादी तय होने से बौखला गया था।
विज्ञापन
युवक ने छात्रा को मारी गोली
- फोटो : अमर उजाला
मैनपुरी शहर के मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक के दौरान 26 जुलाई को एकतरफा प्यार में सिरफिरे राहुल दिवाकर की तीन गोलियों का शिकार हुई बीएससी की छात्रा दिव्यांशी आखिरकार 13वें दिन जिंदगी की जंग हार गई। मेडिकल कॉलेज सैफई में बृहस्पतिवार रात 10:30 बजे अंतिम सांस ली। मौत से पीड़ित परिवार और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।
Trending Videos
गोली लगने से घायल छात्रा का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आंतों को चीरते हुए रीढ़ की हड्डी में फंस गई थी गोली
छात्रा गर्भगृह में जलाभिषेक कर रही थी। तभी वहां रानी मंदिर वाली गली निवासी राहुल दिवाकर पहुंच गया और उसने गर्भगृह का गेट बंद कर दिव्यांशी पर एक के बाद तीन गोलियां चला दी थीं। एक गोली सिर को रगड़ते हुए, दूसरी कंधे में और तीसरी पेट में लगी थी, जो कि आंतों को चीरते हुए रीढ़ की हड्डी में फंस गई थी।
छात्रा गर्भगृह में जलाभिषेक कर रही थी। तभी वहां रानी मंदिर वाली गली निवासी राहुल दिवाकर पहुंच गया और उसने गर्भगृह का गेट बंद कर दिव्यांशी पर एक के बाद तीन गोलियां चला दी थीं। एक गोली सिर को रगड़ते हुए, दूसरी कंधे में और तीसरी पेट में लगी थी, जो कि आंतों को चीरते हुए रीढ़ की हड्डी में फंस गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोली लगने से घायल छात्रा, पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राहुल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
घटना वाले दिन ही करीब 11.30 बजे करहल रोड पर नगला जुला के पास नाकाबंदी में राहुल दिवाकर को पुलिस ने घेर लिया था। राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
घटना वाले दिन ही करीब 11.30 बजे करहल रोड पर नगला जुला के पास नाकाबंदी में राहुल दिवाकर को पुलिस ने घेर लिया था। राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गोली लगने से घायल छात्रा(फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद राहुल के भाई को भी वारदात में साजिशकर्ता बताते हुए जेल भेज दिया था। हालांकि दिव्यांशी के परिवार को अब भी आरोपी राहुल के पिता, जो कि हत्याकांड में निरुद्ध रहा है, उससे अपनी जान को खतरा है। उसके बारे में पुलिस को परिवार बता चुका है।
विज्ञापन
इसी मंदिर में छात्रा को मारी गोली
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एकतरफा प्यार करता था, शादी होने की बात से बौखला गया था
राहुल दिवाकर, दिव्यांशी से एकतरफा प्यार करता था और दिव्यांशी के शादी तय होने की खबर सुनकर वह बौखला गया था। 26 जुलाई को खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल ने दिव्यांशी को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गया था।
राहुल दिवाकर, दिव्यांशी से एकतरफा प्यार करता था और दिव्यांशी के शादी तय होने की खबर सुनकर वह बौखला गया था। 26 जुलाई को खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल ने दिव्यांशी को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गया था।