{"_id":"668b58857492b22310004cf9","slug":"hathras-stampede-case-son-removed-amulet-from-mother-dead-body-and-trampled-it-with-his-feet-2024-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hathras Case: मां की लाश से उतार फेंके ताबीज, पैरों से रौंदे; बेटा बोला- आपसे कहा था बाबा के पाखंड में मत पड़ो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Case: मां की लाश से उतार फेंके ताबीज, पैरों से रौंदे; बेटा बोला- आपसे कहा था बाबा के पाखंड में मत पड़ो
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 08 Jul 2024 09:12 AM IST
विज्ञापन
Hathras Stampede
- फोटो : अमर उजाला
हाथरस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर नित-नए वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिन्हें देखकर बाबा के प्रति कहीं गुस्सा तो कहीं समर्थन दिख रहा है। रविवार को एक ऐसा ही वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें हाथरस के अस्पताल में एक बेटा अपनी मां की लाश देख बाबा को जमकर भला बुरा कह रहा है। मां के शव से बाबा के ताबीज उतारकर जमीन पर फेंक दिए और फिर उन्हें पैरों से कुचल रहा है।
Trending Videos
साकार हरि बाबा
- फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा के प्रति लोगों में कितना गुस्सा है। इस वीडियो में अस्पताल में बेड पर कई शव हैं। उन्हीं में एक शव युवक की मां का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साकार हरि बाबा
- फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari
युवक मां के शव के पास पहुंचकर बिलखते हुए चीखकर कहता है कि खूब मना किया था। बाबा के पाखंड में मत पड़ो। सत्संग में मत जाओ। मगर बात नहीं मानी। फिर बाबा से कहता है कि अगर वह वाकई भगवान है तो मेरी मां को वापस लौटाए।
साकार हरि बाबा
- फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari
इसी बीच मां के शव पर गले में लटके बाबा के ताबीजों को उतार लेता है। उन्हें हाथों से कुचलने का प्रयास करता है। फिर गुस्से में जमीन पर फेंककर उन्हें पैरों से कुचलता है।
विज्ञापन
साकार हरि बाबा
- फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari
इसके बाद बाबा को अपशब्द कहते हुए गुस्सा उतारता है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस तरह के सभी वीडियो पुलिस जांच का हिस्सा बन रहे हैं। इन्हें घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन इन प्रसारित वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
